Television Bahu Degree: टेलीविजन इंडस्ट्री की कई ऐसी अदाकाराएं है, जो अभिनय के पर्दे पर भोली-भाली और सीधे-सादे अंदाज में नजर आई है, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीना पसंद करती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अनपढ़ बहू का किरदार निभा चुकी है, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने एजुकेशन के मामले में कई डिग्रियां हासिल कर रखी है। इनमें से एक के पास तो एमबीए की डिग्री भी है। ऐसे में आइए हम आपको अनुपमा फेम रूपाली गांगुली से लेकर गोपी बहू फेम जिया मानेक की एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं।
अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा से हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली और बीते 2 साल से टीआरपी की रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली अनुपमा सीरियल की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली सीरियल में बेहद सादे और अनपढ़ अंदाज में नजर आई हो, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया हुआ है। इसके अलावा रूपाली ने थिएटर में भी ग्रेजुएशन किया है।
गोपी बहू उर्फ जिया मानेक
साथ निभाना साथिया में गोपी बहू के सीधे-सादे अंदाज में नजर आने वाली जिया मानेक असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस लाइफ़स्टाइल जीना पसंद करती है। जिया के लैपटॉप धोने वाले सीन ने इस सीरियल में काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। अनपढ़ गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मानेक असल जिंदगी में ग्रेजुएट है। बता दे जिया मानेक ने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है।
देवोलीना भट्टाचार्जी
वही जिया मानेक के सीरियल को अलविदा कह देने के बाद में उनका किरदार देवोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया था। देवोलीना गोपी बहू के किरदार से हर घर में फेमस हो गई थी। देवोलीना भट्टाचार्जी ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया हुआ है।
दयाबेन उर्फ दिशा वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की पत्नी यानी दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भले ही सीरियल में अनपढ़ और सीधी-सादी सी नजर आती हो, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी लैविश लाइफस्टाइल जीती है। बता दे दिशा वकानी ने गुजरात के कॉलेज से ड्रामा में ग्रेजुएशन किया है।
अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे
भाभी जी घर पर है में आपनी गलत इंग्लिश और अनपढ़ भाभी का किरदार निभाने वाली शिवांगी अत्रे असल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी है। बता दे शुभांगी अत्रे ने रियल लाइफ में एमबीए किया हुआ है।