Anupama Fame Muskan Bamne: स्टार प्लस शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर बीते एक साल से टॉप लिस्ट में बना हुआ है। इस सीरियल का हर किरदार आज देश के लगभग हर घर में जाना पहचाना जाता है। ऐसे में बात अगर अनुपमा की बिगड़ैल बेटी पाखी की करें, तो पाखी का हाई वोल्टेज ड्रामा हर दिन लोगों के पेशेंश लेवल को और भी ज्यादा बढ़ाता जा रहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अनुपमा की इस बिगड़ैल बेटी उर्फ मुस्कान बामने (Pakhi Aka Muskan Bamne) रियल लाइफ में कैसी है… अगर नहीं तो आइए हम आपको मुस्कान बामने की क्यूट से लेकर बोल्ड, स्टाइलिश और ग्लैमरस सभी तस्वीरों को दिखाते हैं। इसके साथ बताते हैं कि रियल लाइफ में उनका अपने परिवार (Muskan Bamne Family Relation) के साथ कैसा बांड है।
View this post on Instagram
वायरल हुई ‘अनुपमा’ की बेटी ‘पाखी’ की तस्वीरें
अनूपमा की बेटी पाखी का असली नाम मुस्कान बामने है। मुस्कान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपने क्यूज अंदाज की तस्वीरें भी साझा करती है। मुस्कान बामने की सोशल मीडिया पर फॉलोइंग काफी लंबी चौड़ी है। वजह है कि उनकी हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही वायरल होने लगती है। हाल ही में मुस्कान बामने ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इन तस्वीरों में वह रेड कलर की शिमरी साड़ी में बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आई है।
View this post on Instagram
बेहद खूबसूरत है मुस्कान बामने का हर अंदाज
मुस्कान बामने खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। वही उनके बोल्ड सिजलिंग ग्लैमरस लुक के कई जलवे वह सोशल मीडिया पर दिखा चुकी है। मुस्कान बामने कितनी स्टाइलिश है इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं।
View this post on Instagram
कैसे है ‘पाखी’ की रियल लाइफ फैमली
दुनिया भर में अनुपमा की बिगड़ैल, बदजुबान बेटी पाखी उर्फ मुस्कान बामने रियल लाइफ में बेहद क्यूट और स्वीट है। उनके अपनी फैमिली से काफी खूबसूरत रिश्ते हैं। मुस्कान बामने एक जॉइंट फैमिली में रहती हैं, जहां वह ना किसी बात की जिद करती है और ना ही अपन् बड़े की बातों को नकारती है। मुस्कान बामने खुद भी इस बात का जिक्र सोशल मीडिया पर कर चुकी है कि उन्हें पाखी का किरदार बिल्कुल पसंद नहीं है। हालांकि यह काम है तो इसे करना उनका कर्म है।