Anupamaa Latest Episode: टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा में मच रहा हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, जहां एक ओर शो में अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली के जीवन में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न खत्म नहीं हो रहे। तो वही माया भी फुल ऑन ड्रामा मूड में है। आज के एपिसोड में वनराज और माया के बीच होने वाली जबरदस्त बहस का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही जहां एक ओर ये इन दोनों के लिए लड़ रहे हैं। वह दोनों आधी रात मुलाकात करने वाले हैं, जी हां हम अनुपमा और अनुज की बात कर रहे हैं जिनकी मुलाकात इस शो में एक नया ट्विस्ट लाने वाली है।
अनुपमा का रास्ता रोके का अनुज
आज के एपिसोड में अनुपमा का रास्ता अनुज रोकता नजर आएगा और इसी के साथ एक नया क्वेश्चन आएगा। दरअसल कल के एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा के बीच लंबी बात होती है। जहां अनुज अनूपमा को बता देता है कि आखिर वह उससे मिलने क्यों नहीं आ पाया। इसके बाद अनूपमा कहती है कि आपने अपनी बात कह दी, लेकिन अब मैं वह करूंगी जो वक्त ने मेरे लिए रास्ता खोला है। अब मैं उसी रास्ते पर चलूंगी मुझे उसी पर चलना होगा। इसके बाद दोनों की राहें अलग हो जाएंगे और टूटे दिल के साथ दोनों अपने-अपने रास्ते चले जाएंगे। दोनों पुरानी यादों का सफर तय करेंगे, जहां से दोनों की मुलाकात हुई थी। ढेर सारी बातें ढेर सारा प्यार… ये सोचते हुए अनुज कहेगा- 26 सालों बाद जो प्यार मिला, उसे मैं 26 महीने भी नहीं संभाल पाया….।
वनराज अपने बेटे से कहेगा दिल की बात
इसी के साथ शाह हाउस में चल रहे समर और डिंपी के शादी के जश्न में वनराज भी आज अपने बेटे से दिल की बात कहेगा। वनराज कहेगा अब जब तेरी मम्मी जाने वाली है, तो मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वक्त उसके साथ बिताऊं। पहले वह मेरा इंतजार करती थी, तो वह जानती थी कि मैं लौट आऊंगा…. लेकिन मैं जानता था कि वह नहीं लौट कर आएगी। इस दौरान वनराज को अनुपमा के साथ बिताए अपने पुराने दिन भी याद आते हैं, जब वह उसके अमेरिका जाने पर सेल्फिश हो गया था और उसने उसके सपनों को तोड़ दिया था।
शाह हाउस में माया मचाएगी ड्रामा
इन सब ड्रामों के बीच एक और जबरदस्त ट्वीस्ट आयेगा। दरअसल बरखा और माया के बीच चल रही बहस के बाद जहां अनूपमा और अनुज की केमिस्ट्री को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो जाएगी, तो वही बरखा के साथ माया शाह हाउस पहुंच जाएगी और चिल्लाना शुरू कर देगी। इस दौरान लीला बा माया की जमकर बेइज्जती करेगी। माया कहेगी- मेरी जान जा रही है और आपको मजाक सूझ रहा है…। इस बार लीला बा चुप नहीं रहेगी और कहेगी- जान देनी है तो बाहर जाकर दे, यहां नहीं…। पूरा परिवार माया की जमकर बेज्जती करेगा, लेकिन माया बाज नहीं आएगी।
इस दौरान एक बार फिर माया और वनराज एक दूसरे पर जमकर चिल्लाते नजर आएंगे। दरअसल जब माया शाह हाउस में ड्रामा मचाएगी, तो वनराज उसकी बातें सुनकर वहां पहुंच जाएगा और कहेगा ना ही अनुपमा को तुम्हारे अनुज से कोई लेना-देना है और ना ही हमें…। वैसे भी तुम इस अनुज के पीछे पागल हो, अनुपमा नहीं… जिस दिन अनुज ने तुम्हारे साथ रहने का फैसला किया था उसी दिन अनुपमा ने अनुज को छोड़ने का फैसला कर लिया था। तुम्हारा अनुज ही है जो उसके पीछे भाग रहा है। अनुज जैसे आदमी यानी एक नंबर के धोखेबाज और भगोड़े की अनुपमा को जरूरत नहीं।
शाह हाउस में मचा ड्रामा और अनुपमा और अनुज की आधी रात की मुलाकात शो में कौन सा नया रंग लाती है और शो में क्या जबरदस्त ट्वीस्ट आता है… यह जानने के लिए आपको अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा। जहां आपको समर की शादी का ड्रामा, अनुपमा और अनुज के मिलन और इसी के साथ माया का मायाजाल कहां तक जाता है इस बारे में डिटेल में पता चलेगा।