Anupamaa Next Episode: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त हंगामा मचने वाला है। ऐसे में जहां एक और शाह परिवार में समर की शादी का जश्न चल रहा है, तो वही अनूप और अनुज के बीच माया की वजह से बढ़ रही दूरियां सभी को खटक रही हैं। वही समर ने अनुज को सबक सिखाने के लिए जहां सबके सामने अनुपमा के अमेरिका जाने की बात कहते हुए अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि एक लंबे इंतजार के बाद अब मेरी मां अपना सपना पूरा करेगी। तो वही यह सुनकर अनुज के चेहरे पर खुशी नजर आई। ऐसे में इस खुशी की वजह क्या है… क्या अनुज अनुपमा के सपने पूरे होने पर खुश हो रहा है? या इस बात से खुश हो रहा है कि अनुपमा वहां से चली जाएगी तो वह माया के साथ आराम से रह सकेगा?
अनुपमा से मिलने पहुंचा अनुज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अनूपमा अनुज से अकेले में बात करने का मौका ढूंढ रही है ,तो वही अनुज भी समर की शादी के लिए हुई पूजा खत्म हो जाने के बाद सबसे छुपकर अनुपमा से मिलने उसके कमरे में जाएगा। जहां उसके एंटर करते ही अनूपमा उससे कहेगी मैं जानती थी कि आप मुझसे बात करनी जरूर आएंगे। वहीं कमरे में एंट्री करने के बाद काफी देर तक दोनों के बीच खामोशी छाई रहेगी। दोनों बस एक दूसरे को निहारते नजर आएंगे। ना अनुज कुछ कहेगा और ना ही अनूपमा… अनूपमा के पास बहुत सारे सवाल है, लेकिन वह पूछ नहीं पाएगी और अनुज के पास जवाब है, लेकिन वह दे नहीं पाएगा।
माया कपाडियां हाउस में जाने की रचेगी चाल
वहीं दूसरी ओर माया एक नई चाल चल रही है। माया अनुज पर कपाड़िया हाउस में जाने का दबाव बना रही है। दरअसल समर की शादी में आने के बाद माया और अनुज एक होटल में ठहरे हैं। जहां माया अनुज पर कपाड़िया हाउस में जाने और समर और डिंपी की शादी के फंक्शन सेलिब्रेट करने की बात करती नजर आएगी, तो वही अनुज वहां जाने से मना कर देगा। अनुज माया को यह साफ कहेगा कि हमने यहां आने से पहले ही डिसाइड किया था कि हम समर और डिंपी की शादी तक होटल में ठहरेंगे और शादी खत्म होने के बाद यहां से वापस लौट जाएंगे।
अनुज की बातें सुनने के बाद माया तुरंत एक बार फिर कपाड़िया हाउस जाने के अलग-अलग कारण बताती नजर आएगी। वह कहेगी ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि हम हमारे घर ना जाकर यहां होटल से शादी की तैयारियां करें। हमें हमारे घर जाना चाहिए। एक बार फिर अनुज मना करेगा और इस पर माया भड़क जाएगी। माया कहेगी- मैं जानती हूं तुम कपाड़िया हाउस क्यों नहीं जाना चाहते, क्योंकि वहां पर अनुपमा की यादें हैं। यह सुनते ही अनुज की आंखें एक बार फिर नम हो जाएंगी। ऐसे में अनुज माया की कपाड़िया हाउस जाने की इस चाल को कामयाब होने देता है या नहीं और समर और डिंपी की शादी में कपाड़िया हाउस में कौन सा नया हंगामा मचता है? यह देखने के लिए आपको अनुपमा का अगला एपिसोड देखना होगा।