Anupamaa Spoiler Today: अनुज के बाद नकुल बनेगा अनुपमा का सहारा, सारे रिश्तों के बंधन तोड़ अमेरिका चली जायेगी अनु

Anupamaa Today Episode: टेलीविजन इंडस्ट्री के टॉप टीआरपी शो अनुपमा में नया ही हंगामा मचाने वाला है। दरअसल शो में अब अनुपमा जहां एक ओर नए सपनों की उड़ान भरने का ख्वाब देख रही है, तो वही सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है, जो अनूपमा की आने वाली जिंदगी को काफी बड़े स्तर पर प्रभावित करेगी। जहां एक ओर किंजल ने अनुपमा के सपनों को पूरा करने के लिए उसका नाम की एप्लीकेशन मालती देवी के गुरुकुल में डाल दी है, तो वहीं उसका नाम शॉर्टलिस्ट ही हो गया है। मालती देवी से मिलकर अनुपमा आसमान में उड़ती नजर आएगी, लेकिन मालती देवी कुछ ऐसा कह देगी जिसे सुनकर अनुपमा शॉक हो जाएगी।

एक महीने में कैसे होगी समर-डिंपी की शादी

अनुपमा के आज के एपिसोड में एक बार फिर शाह हाउस में नया ड्रामा होगा, जहां आप देखेंगे कि समर और डिंपी की शादी का मुहूर्त अगले महीने का निकला है और अगले महीने अगर शादी नहीं की तो यह शादी का अगला मुहूर्त एक साल बाद का है। इस पर समर 1 महीने में ही शादी करने को तैयार हो जाएगा और उस पर वनराज की खराब तबीयत थोड़ा सा शादी का माहौल बिगाड़ सकती है। वही बापूजी भी एक महीना सुनकर कहेंगे कि इतनी जल्दी यह सब कैसे हो पाएगा, जिस पर वनराज बेटे की शादी एक महीने में करने की हामी भरते हुए कहेगा सब मिलकर करेंगे तो हो जाएगा।

वहीं दूसरी ओर लीला बा एक बार फिर अपना सास वाला अवतार दिखाएगी और कहेगी कि डिंपी की तरफ से शादी का खर्चा कौन करने वाला है। यह सुनने के बाद वनराज का बदला अवतार दिखाई देगा और कहेगा बेटा और बहू दोनों हमारे हैं तो शादी का खर्चा हम ही उठाएंगे… अनुज की जरूरत नहीं है।

अनुपमा की जिंदगी में होगी नकुल की एंट्री

वहीं दूसरी ओर अनुपमा मालती देवी के गुरुकुल में एंट्री कर लेगी, जहां उसकी मुलाकात पहले मालती देवी के बेटे नकुल से होगी। नकुल उसे मालती देवी के पास लेकर जाएगा। वही पहली बार अनुपमा अपनी गुरु मालती देवी को अपनी आंखों के सामने डांस करते देख  भावुक हो जाएगी। इस दौरान पहली मुलाकात में जब मालती देवी के गुस्सैल स्वभाव का सामना अनूपमा से होगा, तो अनूपमा बड़े प्यार से इस मुश्किल को हैंडल करती नजर आएगी। वह इस दौरान मालती देवी भी अनूपमा के सामने एक शर्त रख देगी।

मालती देवी अनुपमा के सामने रखेगी शर्त

दरअसल मालती देवी अनुपमा से मुलाकात के बाद कहेगी कि उसने अनुपमा के सारे डांस वीडियोस देखे हैं, जिस पर अनूपमा उसे शॉर्टलिस्ट करने के लिए शुक्रिया करती नजर आएगी। अनुपमा मालती देवी के लिए कढ़ाई वाला रुमाल भी लेकर जाती है, लेकिन मालती देवी उसे लेने से मना कर देती है और अनीपमा को डांस करने के लिए कहती हैं। वह इसके लिए अनीपमा को 5 मिनट का समय देती है।

वहीं दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में भी एक अलग ही ड्रामा चल रहा है, जहां पाखी घर में जाकर बरखा और अधिक को बताती है कि समर और डिंपी की शादी अगले महीने तय हो गई है। इतना ही नहीं वह भी बताएगी कि उसकी मां अनुपमा को मालती देवी के गुरुकुल में शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इस बार बरखा यह कहती नजर आएगी कि- अच्छा है अनुज तो आने वाला नहीं है, तो वह कम से कम अपने कैरियर पर ही फोकस कर ले। इस पर पाखी उसे मुंहतोड़ जवाब देगी, जिसे सुनकर एक बार फिर अधिक के साथ उसकी बहस शुरू हो जाएगी। अब पाखी और अधिक की बहस किस हद तक बढ़ती है और अनुमान के आगे मालती देवी कौन सी शर्त रखती है…? यह जानने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।