Anupamaa Today Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी सीरियल अनूपमा में हर दिन एक नया ट्विस्ट आ रहा है। वहीं इस हफ्ते के हर एपिसोड में आपको नया ही मसाला देखने को मिलेगा। दरअसल मेकर्स ने इस हफ्ते कई ट्विस्ट एंड टर्न रखे हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक काफी हैरान होने वाले हैं। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में जहां आप देखेंगे कि शाह परिवार में चल रहे समर और डिंपी की शादी के जश्न में अनुपमा और अनुज एक बार फिर आमने-सामने होंगे। तो वही अनुज को मालती देवी के बारे में पता चलेगा। साथ ही उसे यह भी पता चलेगा कि अनूपमा 3 साल के लिए मालती देवी के गुरुकुल में जाने वाली है।
समर की शादी में फंसेगी अनुपमा
जहां एक ओर अनुपमा की जिंदगी के अमेरिका वाले एपिसोड से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, तो वही यह बात लीला बा को खटकने वाली है। अनूपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की अमेरिका वाली खुशी के जश्न में अचानक बा का फोन आ जाएगा और वह उसे समर की शादी की बात करने के लिए घर बुलाएगी। जहां बा यह साफ-साफ कह देगी कि अनुपमा को समर की शादी में हाथ बंटाना होगा। वह अकेले यह सब नहीं कर सकती है।
View this post on Instagram
वही यहां एक बार फिर आपकों अनूपमा को बदला हुआ अवतार नजर आएगा। अनूपमा बा की बातों को नजरअंदाज करेगी और खुद ही समर और डिंपी की शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करती हुई नजर आएगी। वह कहेगी कि वह बहुत खुश है कि उसके बच्चों की शादी हो रही है। इस दौरान जब बच्चे अनूपमा से मालती देवी की एकेडमी में क्या हुआ? इस बारे में पूछेंगे… तब अनूपमा सबको अपने सिलेक्शन और कॉन्ट्रैक्ट साइन के बारे में डिटेल में बताएंगी। इस दौरान सबको अमेरिका जाने की बात पता चलेगी और सब खुशी से झूम उठेंगे, लेकिन यह सुनकर वनराज और लीला बा का चेहरा उतर जाएगा।
View this post on Instagram
फिर होगा अनुज-अनुपमा का मिलन
अनूपमा में आगे आप देखेंगे कि परिवार में शादी का जश्न चल रहा है। इसी दौरान डिंपी के नंबर पर अनुज का मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि वह माया और छोटी के साथ समर की शादी में आ रहा है। डिंपी जैसे ही घर वालों को यह बताएगी अनूपमा यह सुनकर शांत हो जाएगी। ऐसे में यह साफ है कि समर की शादी में एक बार फिर अनुज और अनुपमा का आमना-सामना होने वाला है। अब दोनों की यह मुलाकात शाह परिवार में कौन सा नया हंगामा मचाती है… यह देखने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखना होगा।