Anupama Next Episode: अनुपमा सीरियल ने एक बार फिर से टीआरपी के लिस्ट में लंबी छलांग लगाते हुए टॉप रैंकिंग हासिल कर ली है। टीआरपी के लिस्ट में अनुपमा सीरियल लगातार हो रहे ट्वीस्ट एंड टर्न के साथ टॉप पर आ गया है। दर्शकों को अनुपमा अनुज के बीच आई माया का लव ट्रायंगल ट्रेक बेहद पसंद आ रहा है। ऐसे में जहां लेटेस्ट एपिसोड में छोटी अनु अनुपमा और अनुज को छोड़कर चली जाएगी, तो वही छोटी अनु के चले जाने से अनुज पूरी तरह से टूट जाएगा और अनुपमा से भी रिश्ता तोड़ लेगा।
View this post on Instagram
छोटी अनु के जाने से टूट जायेगा अनुज
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और अनुपमा के बीच छोटी अनु को लेकर दूरियां बढ़ती नज़र आएंगी, जहां अनुज बार-बार अपनी बेटी की तस्वीरें देख बेटी की यादों में गुम नजर आएगा, तो वही अनुपमा का अनुज को समझाना उसे खटक जाएगा और वह अनुपमा को काफी खरी-खोटी सुनाता दिखाई देगा। वहीं दूसरी ओर माया सबके सामने यह दोहराती नजर आएगी कि मैं छोटी अनु से इतना प्यार करुंगी कि वह अनुज और अनूपमा को भूल जाएगी। यह सब सुनकर छोटी अनु गुस्सा हो जाएगी और रोने लगेगी। जिस पर माया यह कहती दिखाई देगी कि अगर छोटी उनके पास वापस जाना चाहती है, तो मैं उसे भेज दूगी… लेकिन इस पर छोटी कहती है कि- मैं आपको अकेले छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी।
View this post on Instagram
अनुपना के साथ नहीं रहना चाहता अनुज
छोटी अनु भले ही माया की चाल को समझ गई हो, लेकिन वह किसी भी हाल में अनुपमा और अनुज के बीच लड़ाई की वजह नहीं बनना चाहती। वहीं दूसरी ओर छोटी अनु के घर से चले जाने के बाद अनुज बार-बार खुद को कोसता नजर आएगा और कहेगा कि- उसके मां-बाप की डेथ भी उसकी वजह से हुई थी। मालविका की शादी टूटने के लिए भी मैं ही जिम्मेदार हूं और छोटी अनु के जाने के लिए भी खुद को दोष देगा। इस दौरान वह ऑफिस जाना छोड़ देगा और छोटी अनु के खिलौनों के पास बैठकर फूट-फूट कर रोता नजर आएगा।
View this post on Instagram
अनुपमा में हर दिन बढ़ता एंटरटेटमेंट ही इसकी टॉप टीआरपी रैंकिंग की वजह है। जहां एक ओर लेटेस्ट एपिसोड में अनुज के कारण अनुपा के किचन में आग लग जाएगी, तो वही वह वक्त रहते उसे संभाल भी लेगी। इस दौरान अनूपमा एक बार फिर अनुज को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वह उसे अनदेखा करके वहां से छोड़ कर चला जाएगा।