Anupamaa Spolier: लीला बा के जाल में फिर फंसेगी अनुपमा, शाह हाउस में होगी री-एंट्री

Anupamaa Next Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी शो अनुपमा में आते ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। जहां एक ओर अनुज ने अनूपमा के पास वापस लौटने से मना कर दिया है, तो वही अनुपमा की जिंदगी में अब एक और नया भूचाल आने वाला है। दरअसल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रेक को देख दर्शक एक बार फिर अनुपमा की दरियादिली के दीदार करेंगे। अनुज के गायब होने के बाद जहां अनुपमा ने एक बार फिर अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की प्लानिंग की थी, तो वहीं वनराज के हार्टअटैक ने उसकी इस प्लानिंग पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। वहीं वनराज के हार्ट अटैक को लीला बा एक नए हथकंडे की तरह इस्तेमाल करने वाली है।

लीला बा चलेगी नई चाल

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में वनराज को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद पूरे परिवार में तहलका मच गया। इस दौरान लीला बा ने परेशान होकर सबसे पहले अनुपमा को फोन लगाया। अनुपमा लीला बा को परेशान देख अस्पताल पहुंचे, जहां लीला बा ने नई चाल चलते हुए वनराज और अनुपमा को एक साथ लाने की प्लानिंग प्लॉटिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान वनराज भी एक अलग ही अवतार में नजर आएगा। हार्ट अटैक के बाद भी उसका ड्रामा खत्म नहीं होगा और अस्पताल के बेड पर लेटे हुए अनूपमा से माफी मांगता नजर आएगा। वनराज कहता है कि वह कभी अनुपमा की कदर नहीं कर पाया।

इतना ही नहीं वनराज आज इस दौरान काव्या का भी जिक्र करेगा और कहेगा कि मैंने उसे भी प्यार और इज्जत नहीं दी, जो मुझे उसे देनी चाहिए थी। अनूपमा वनराज कि यह सब बातें सुनेगी, लेकिन इसके बावजूद वह जवाब में कुछ नहीं कहती। इन दोनों की बातों के बीच बा भी अपना तड़का लगाती दिखाई देगी और बापूजी से कहती है कि- अनुपमा हमारे घर की लक्ष्मी है… वह जब तक यहां थी मैंने और वनराज ने उसकी कदर नहीं की। यह सब सुनने के बाद बापूजी सीधे तौर पर लीला को समझाने की कोशिश करेंगे और साफ शब्दों में कह देंगे कि इस घर में अनुपमा को लाने का ख्याल गलत है और इस बारे में तुम बिल्कुल मत सोचना, लेकिन बा तो अपनी ही खिचड़ी पकाने में मस्त है।

आखिर कहां गया अनुपमा का अनुज?

वहीं दूसरी ओर पिता के हार्ट अटैक आने पर पाखी, समर और तोषू अनुज के बारे में एक बात करेंगे। इस दौरान समर बताएगा कि उसने माया और अनुज का फोन ट्राई किया था, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कांता मां भी अनुज की चिंता करती दिखाई देगी और बताएगी कि देविका और धीरज को भी अनुज के बारे में कुछ पता नहीं है। अनुज उनके मुंबई वाले घर में भी नहीं है… आखिर अनुज कहां गया?

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में लीला बा के साथ-साथ वनराज भी अनुपमा को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता नजर आएगा। इसी के साथ एक बार फिर शाह हाउस में अनुपमा की वापसी हो सकती है। अब अनूपमा किस वजह से वापसी करती है या साफ इंकार करती है… इसके लिए आपको लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।