Anupama Next Episode: टीआरपी के लिस्ट में टॉप पर चल रहा स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में एक बार फिर जबरदस्त नए ट्वीस्ट आने वाले है। इस दौरान नए अंदाज में नई स्क्रिप्ट के साथ मेकर्स फिर फैंस को परेशान करने वाला है। दरअसल एक बार फिर आपकी फेवरेट अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है। छोटी अनु से बिछड़ने के बाद जहां अनुज बदहवास हो गया है, तो वही वह अनुपमा के साथ भी अब रहने को तैयार नहीं है। अनूपमा जहां छोटी अनु के जाने के बाद अनुज को संभालने की कोशिश करेगी, तो वही अनुज अनूपमा पर भड़कता हुआ नजर आएगा और उसे छोड़कर भी चला जाएगा।
View this post on Instagram
क्या टूट जायेगा अनुपमा और अनुज का रिश्ता
अनुपम सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज के आधी रात घर को छोड़कर चले जाने से अनुपमा को गहरा सदमा लगेगा। वनराज के बाद अब अनुज का बदला बर्ताव अनुपमा को अंदर से तोड़ देगा। अनुपमा को माया पर भरोसा करना अब भारी पड़ने वाला है। माया ने न सिर्फ उसके विश्वास के साथ धोखा किया, बल्कि अब वह अनुज और उसके रिश्ते को भी तोड़ने में जुट गई है। लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर अनुपमा खूब रोती दिखाई देगी।
View this post on Instagram
अनुज के बदले बर्ताव से जहां अनूपमा को गहरा सदमा लगेगा, तो वही वह यह समझ नहीं पाएगी कि अब उसे क्या करना चाहिए। हालांकि वह अपनी बेटी तक पहुंचने के लिए इस दौरान हर कोशिश करती दिखाई देगी। वहीं दूसरी ओर अनुज अनूपमा को कोसता हुआ और यह कहता नजर आएगा कि उसकी बेटी उसकी वजह से दूर गई है। अब ऐसे में अनूपमा को उसकी बेटी छोटी अनु वापस मिलती है या नहीं? और अनुपमा और अनुज के रिश्ते में यह दरार और कितनी ज्यादा गहराती है? यह तो आने वाले अनुपा के अगले एपिसोड में ही क्लियर होगा।