अनुपमा (Anupama) सीरियल एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) इन दिनों झलक दिखलाजा 10 (Jhalak Dikhla Ja 10) में बतौर कंटेस्टेंट अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं। अनुपमा सीरियल से बाहर आने के बाद से पारस लगातार खबरों में बने हुए थे। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ मेकस और शो को लेकर कई बड़े खुलासे किए, बल्कि साथ ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऊर्फी जावेद (Paras Kalnawat And Urfi Javed) को लेकर भी काफी चौका देने वाले खुलासे किए।
उर्फी की बेरुखी पर छल्का पारस का दर्द
यह बात तो सभी जानते हैं कि पारस और उर्फी जावेद काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है। वहीं ब्रेकअप के बाद दोनों का आमना-सामना हाल ही में झलक दिखलाजा सीजन 10 के सेट पर हुआ था। इस दौरान जब दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों के बीच जमकर लड़ाई भी हुई। वहीं अब पारस ने बिना नाम लिये अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बर्ताव को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुनने के बाद उर्फी के फैंस के होश उड़ गए हैं।
View this post on Instagram
परस कलनावत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए अपनी जिंदगी को लेकर काफी कुछ बताया। इस दौरान फैंस ने जब पारस से प्रोफेशनल और निजी जिंदगी को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया। सवाल जवाब के इस दौर में एक फैन ने पारस से पूछा कि- क्या उन्हें अब भी प्यार पर भरोसा है… और अगर है तो वह अब तक सिंगल क्यों है?
ऊर्फी पर कसा तंज
इस सवाल के जवाब में पारस ने कहा- अब मैं कैजुअल रिलेशनशिप में यकीन नहीं रखता… मैं किसी ऐसे इंसान की तलाश में हूं, जो मेरी तरह सच्चे प्यार पर भरोसा रखता हो। मैं किसी एक के साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहता हूं और जब भी वह लड़की मिल जाएगी, तो मैं उससे शादी कर लूंगा। इसके बाद पारस कलनावत ने कहा- मुझे मेरी एक्स ने भी बहुत प्यार किया था, लेकिन ब्रेकअप होने तक उसने मुझे बहुत अच्छी तरह से ट्रीट नहीं किया… आखिर में मुझे हार माननी ही पड़ी।