20 साल से बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रही है ये मशहूर हीरोइन, इस वजह से नहीं करना चाहती शादी

Actress In Live In Relationship: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई ऐसे कलाकार है, जिनकी निजी जिंदगी के किस्से काफी हैरान कर देने वाले होते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हमेशा से चकाचौंध की दुनिया कहा जाता है। ऐसे में इस इंडस्ट्री में कदम रखने वाले कई स्टार्स चकाचौंध की दुनिया में इस कदर खो जाते हैं कि वह अपनी निजी जिंदगी को पूरी तरह से इस चकाचौंध की दुनिया के नाम कर देते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी पर्सनल खासतौर पर अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं।

इसमें एक नाम 20 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अनुपमा सीरियल फेम एक्ट्रेस अभिनेत्री अश्लेषा सावंत का भी है। अश्लेषा सावंत अनुपमा सीरियल में बरखा कपाड़िया का किरदार निभा रही है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अश्लेषा पिछले 20 सालों से अपने बॉयफ्रेंड संदीप बसवाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Ashlesha Sawant And Sandeep Baswana) में रह रहे हैं।

Ashlesha Sawant And Sandeep Baswana

क्या है अश्लेषा और संदीप बसवाना का रिश्ता?

अनुपमा फेम बरखा कपाड़िया अर्फ अश्लेषा सावंत दो दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने हुस्न अपने अभिनय के जलवे दिखाती नजर आ रही है। अश्लेषा सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज उनके पास नाम, फेम, पैसा सब कुछ है… लेकिन इन सबके बावजूद वह अब तक शादी के बंधन में नहीं बंधी है। इतना ही नहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह पिछले 20 सालों से अपने एक्टर बॉयफ्रेंड संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। अश्लेषा के बॉयफ्रेंड का नाम संदीप बसवाना है जो खुद भी एक मशहूर एक्टर है।

Ashlesha Sawant And Sandeep Baswana

शादी करने से डरती है अश्लेषा सावंत

20 सालों से अपने बॉयफ्रेंड संदीप बसवाना संग रिलेशनशिप में रहने वाली अश्लेषा सावंत का कहना है कि ना ही उन्होंने शादी की है और ना ही उनकी शादी की कोई प्लानिंग है। वह बच्चे के बारे में भी नहीं सोच रही। 20 सालों से वह दोनों एक साथ रह रहे हैं और एक दूसरे का ख्याल रख रहे हैं। वह अपनी जिंदगी में खुश है।

Ashlesha Sawant And Sandeep Baswana

वहीं बच्चों की प्लानिंग को लेकर संदीप बसवाना का कहना है कि दुनिया में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को यह सोचना चाहिए कि बच्चे चाहिए तो गोद ले लिया जाए। संदीप की यह सोच बेहद खूबसूरत है।

Ashlesha Sawant And Sandeep Baswana

कैसे शुरू हुई संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत की प्रेम कहानी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में संदीप और अश्लेषा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2002 में आए कमल सीरियल से हुई थी। यह दोनों एक साथ 18 से 20 घंटे तक शूटिंग किया करते थे। ऐसे में दोनों का ज्यादातर समय एक साथ ही बीतता था। ज्यादा समय एक साथ बीतने के कारण दोनों के बीच बहुत बातचीत भी होती थी और इन्हीं बातचीत के जरिए दोनों के बीच की नज़दीकियां बढ़ने लगी और बात एक साथ रहने तक पहुंच गई।

20 सालों से लिवइन में है संदीप और अश्लेषा सावंत

संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत को एक साथ रहते हुए 20 साल हो गए हैं। दोनों का कहना है कि उनका रिश्ता शादी से कम नहीं है। बस उन्होंने शादी की रस्मों को नहीं निभाया है। इसके अलावा वह एक दूसरे से न सिर्फ बहुत प्यार करते हैं, बल्कि एक दूसरे का ख्याल भी रखते हैं और एक दूसरे की हर जरूरत को पूरा भी करते हैं। दोनों ने एक दूसरे से यह वादा किया है कि जब तक साथ रहेंगे, तब तक एक दूसरे से प्यार करते रहेंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।