Anupama 19 May Episode: अनुपमा का पीछा करेगा अनुज, काव्या क्यों छुपा रही वनराज से मुंह

Anupama Next Episode: टेलीविजन इंडस्ट्री के टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा की कहानी हर दिन जबरदस्त ट्वीस्ट के साथ बदलती जा रही है। ऐसे में जहां एक और शो में मेकर्स बड़ा लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वही लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अनुज और अनूपमा के बीच आई इस पूरी सिचुएशन का जिम्मेदार डिंपी को ठहरायेगी। वह उससे कहेगी कि तुमने अगर अनुज और माया को अपनी शादी में नहीं बुलाया होता, तो मम्मी इतना परेशान नहीं होती। इसके बाद डिंपी भी काफी भड़कती नजर आएगी। इस दौरान किंजल दोनों को शांत कराएगी और शाह परिवार में समर की शादी का जश्न शुरू होगा, लेकिन इस दौरान अनुपमा की नजर अनुज पर ही टिकी होगी, तो वही अनुज भी अनुपमा से बात करने का मौका तलाशते नजर आएगा।

सत्यनारायण की कथा में एक साथ बैठेंगे अनुज माया!

शो के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त हंगामा मचाने वाला है, जहां आप देखेंगे कि सत्यनारायण की कथा में पूजा में माता-पिता यानी वनराज और अनुपमा को साथ बैठने के लिए कहेगी। यह सुनकर अनूपमा कहेगी कि अगर पूजा में माता-पिता दोनों का होना जरूरी है, तो मैं जरूर बैठूंगी। वहीं दूसरी ओर अनुज भी डिंपी की तरफ से बैठ जाएगा, लेकिन इसी दौरान माया अनुज के बगल में आकर बैठ जाएगी। इस दौरान कांताबेन सवाल करेगी कि अनुज डिंपी के पिता की हैसियत से बैठा है, लेकिन तुम क्यों बैठी हो…? अनुज कोई जवाब नहीं देगा तो माया कहेगी कि हम लोग साथ हैं और हम साथ ही रहेंगे, इसलिए बैठी हूं। यह सुनकर अनुपमा को गहरा सदमा लगेगा।

वहीं दूसरी ओर किंजल और काव्या को माया पर शक होना शुरू हो गया है। दोनों इस बात की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर अनुज और छोटी माया के माया जाल में कैसे फंसे हैं। माया ने कौन सा जाल बिछाया है जिसमें से अनुज और छोटी नहीं निकल पा रहे हैं। हंगामे के बीच यह सब देखकर पाखी परेशान हो जाती है और वहां से चली जाती है, लेकिन तभी किंजल और समर गुस्सा करते हैं कि भाई की शादी में से पाखी ऐसे कैसे चली गई। तभी अनूपमा कहती है कि पाखी का गुस्सा किसी से नहीं छुपा है और अच्छा हुआ चली गई, नहीं तो ना जाने किस-किस से लड़ती।

अनुज को सबक सिखाएगा समर

इस दौरान अपनी शादी में समर अनुज से पूरी तरह से चिढ़ा हुआ बैठा है। वह अनुज को सबक सिखाने का मन बना चुका है। वह सभी लोगों को पूजा में आने के लिए थैंक्स कहेगा, लेकिन आगे यह भी कहेगा कि मेरी खुशी की सबसे बड़ी वजह मेरी मम्मी है। वह अनुज के सामने कहता है कि कुछ लोग आपके लायक नहीं होते और पीछे छोड़कर आगे बढ़ना उनकी आदत होता है। इसके बाद समर कहेगा कि मेरी मम्मी का पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। वह अमेरिका जा रही है। यह सुनकर अनुज के चेहरे पर खुशी आ जाती है।

वहीं दूसरी ओर बा भी अनुज पर बिना नाम लिए निशाना साथती है और कहती है जहां अनुपमा खुश वहां हम सभी खुश… लेकिन सबको अनूपमा की तारीफ करते देख माया जल भूल जाएगी। इस बीच में शादी के फंक्शन में बीच में अपनी टांग अड़ाते हुए कहेगी कि सारे फंक्शन यहां नहीं होंगे, कुछ फंक्शन कपाड़िया हाउस में होंगे। इसके बाद वह अनूपमा की तरफ देखते हुए कहेगी, तुम्हे इससे तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं है… जवाब में अनूपमा भी नहीं कह देगी।

वनराज से क्यों छुप रही है काव्या

शाह और कपाड़िया के बीच में इस पूरे हंगामे में यह बात किसी ने नोटिस नहीं की है कि काव्या वनराज से बचती नजर आ रही है। वनराज जब काव्या के फेस ग्लो को लेकर तारीफ करता है, तो भी काव्या के चेहरे का रंग उड़ जाता है। वह इस बात का जवाब देने के बजाय वनराज से उसकी तबीयत के बारे में बात करने लगती है। ऐसे में जिस हिसाब से काव्या वनराज से छुप रही है और अपने फेस ग्लो को लेकर बात डालती नजर आ रही है, यह साफ है कि काव्या प्रेग्नेंट है। काव्य की प्रेगनेंसी शाहा उसमें कौन सा नया हंगामा लेकर आती है? और अनुज और अनूपमा के बीच की दूरी क्या कम हो पाती है? क्या माया के माया जाल से अनुज और छोटी निकल पाएंगे? यह सब जाने के लिए आपको अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।