Anupama 18th May Episode: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त हंगामा मचाने वाला है। जहां एक ओर समर की शादी की तैयारी के बीच घर में सत्यनारायण की पूजा शुरू हो गई है, तो वही शाह हाउस में शो के सभी किरदार एक साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में अनुपमा के सामने अनुज माया और छोटी के साथ सत्यनारायण की पूजा में बैठेगा, जिसे देखकर घर वाले भौचक्के हो जाएंगे। जहां एक और बा अनुज से माया और उसके रिश्ते के बारे में सवाल करेगी और पूछेगी कि क्या दोनों ने शादी कर ली है… तो वही अनुपमा यह सब तमाशा देख खुद को संभालने की कोशिश करेगी।
माया-अनुज को साथ देख टूट जाएगी अनुपमा
टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा में आज पूरी कहानी अनुज-अनूपमा और माया के बीच घूमती नजर आएगी। इस दौरान समर की शादी में अनुज को माया के साथ देखकर जहां अनुपमा का दिल टूट गया है, तो वही अनुपमा अपने दुख को भूलकर सब की खुशी में मुस्कुराती हुई नजर आएगी। वह सबको चीयर करने की कोशिश करेगी और इस दौरान काव्या और किंजल उसका साथ देंगे, लेकिन लीला बा एक बार फिर तमाशा मचाएगी और वह अनुज और माया से पूछेगी कि क्या उन्होंने शादी कर ली है या अभी करनी बाकी है? ये सब देखकर बापूजी लीला को चुप कराते नजर आएंगे।
माया के जाल में फंसे है छोटी और अनुज
वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में चल रहे समर और डिंपी की शादी की पूजा में अनुपमा की जगह माया अनुज के साथ बैठेगी। इसके बाद अनुपमा उनके पीछे बैठेगी। बरखा इस दौरान आगे से आकर माया का हाल-चाल पूछेगी, जिसके जवाब में वह बताएगी कि वह अनुज के साथ है, तो उससे क्या दिक्कत हो सकती है। इस दौरान अनूपमा को चिढ़ाने के लिए वह ये भी कहेगी कि उसका आज तक इतना ध्यान किसी ने नहीं रखा जितना अनुज रखता है। यह सुनकर अनुपमा के पैर लड़खड़ा जाएंगे, लेकिन तभी अनुज उसे संभाल लेगा। यह देखकर माया एक बार फिर बीमारी का नाटक करना शुरू कर देगी।
माया की बीमारी का नाटक देखने के बाद अनुज तुरंत अनुपमा को छोड़कर उसे दवाई देने लग जाएगा। वही छोटी सबके सामने माया को मां कहेगी, जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो जाएंगे। माया और अनुज को इस तरह देख कर अनूपमा खुद को नहीं हो पाएगी और उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। तभी काव्या उसके पास आएगी और उसे संभालेगी और कहेगी चाहे कुछ भी हो जाए, उसे ठीक रहना है। तभी अनुपमा काव्या से उसका हाल-चाल पूछेगी, जिसके जवाब में वह उसे अपने ऑफिस ब्रेक के बारे में बताएगी। काव्या के चेहरे का ग्लो भी साफ बता रहा है कि वह प्रेग्नेंट है। ऐसे में शाह हाउस में एक बार फिर से किलकारियां गूंज सकती हैं। हालांकि यह गूंज वनराज और काव्या के रिश्ते पर निर्भर करती है।
पाखी फिर डिंपी पर भड़केगी
इस दौरान पाखी भी माया और अनुज को साथ देख कर दुखी हो जाती है और किंजल के पास जाकर कहती है कि वह अनुज को सुनाने वाली है, लेकिन किंजल उसे रोक लेती है और पाखी से कहती है कि- माया और बरखा मिली हुई है। वो कहती है कि अनुज क्यों माया का इतना ख्याल रख रहा है और छोटी माया को क्यों मां बोल रही है…समझ नही आ रहा। यह सब सुनने के बाद अचानक से पाखी रोना शुरू कर देगी। शाह हाउस में माया-अनुज की एक साथ एंट्री कपाड़िया परिवार और शाह परिवार में कौन सा नया धमाल मचाती है और कौन इस पूरी कहानी का असली विलेन निकलता है… यह जानने के लिए आपको अनुपमा सीरियल का अगला एपिसोड देखना होगा।