Anupama 17 May Episode: माया-अनुज ने कर ली है शादी! अनुपमा क हाथ छोड़ छोटी ने माया को कहा- मम्मी

Anupamaa Latest Episode: स्टार प्लस सीरियल अनुपम की कहानी में जबरदस्त ट्वीस्ट आने वाला है, जहां एक ओर मेकर्स शो में लिप लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं आज के एपिसोड में जबरदस्त हंगामा होगा। जहां आप देखेंगे कि अनुपमा को मालती देवी गुरुकुल में देरी से आने पर एक टांग पर खड़े होने की सजा देगी, तो वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपने बेटे की शादी की जिम्मेदारियों को लेकर भी काफी परेशान है। एक तरफ गुरुकुल और दूसरी तरफ बेटे की शादी की तैयारियां… इन सबके बीच अनुज भी माया और छोटी के साथ वापस आ रहा है, जो अनुपमा के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं होगा।

अनुज-माया के साथ लौटने से परेशान अनुपमा

टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु तैयार होकर बेटे की शादी की तैयारियों में शाह हाइस पहुंचेगी। जहां उसके पैर में दर्द होगा, क्योंकि गुरु मां ने उसे एक पैर पर खड़ा होने की सजा दी थी। तो वही पैर के दर्द से परे अनुपमा के दिमाग में एक अलग ही जंग चल रही है। वह सोच रही है कि अनुज भी वहां होंगे। आज का दिन उसके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। शाह हाउस में पूजा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इसी दौरान वहां काव्य की एंट्री होती है। काव्या को देखकर जहां वनराज और बा हैरान हो जाते हैं, तो वही वनराज आगे से जाकर काव्या का हाल-चाल ही पूछता है और बीती बातों के लिए माफी मांगता है।

अनुज का सामना करने से डरी हुई है अनुपमा

आज की सारी बातें सुनने के बाद काव्या साफ कर देती है कि वह उसके लिए नहीं, बल्कि समर और अनुपमा के लिए वापस आई है। वहीं दूसरी ओर जैसे ही अनुपमा शाह हाउस में एंट्री करेगी, उसके पैर कुछ पल के लिए रुक जाएंगे। उसके दिमाग में अनुज का सामना करने को लेकर डर चल रहा है। तभी डर के मारे अनुपमा की सैंडल उतर जाएगी, जिसे अनुज अपने हाथों से उसे पहनायेगा। अनुज को अपनी आंखों के सामने देख अनूपमा खुश हो जाएगी। अनुज के चेहरे पर भी खुशी नजर आएगी। दोनों एक-दूसरे को निहारते नजर आएंगे। दोनों आंखों ही आंखों में एक-दूसरे से कई सवाल करेंगे, लेकिन जवाब कोई नहीं देगा।

अनुपमा और अनुज की हुई मुलाकात

इसी दौरान छोटी भी वहां जाएगी जो अनुज को अपने साथ वहां से ले जाने की कोशिश करेगी। इस दौरान छोटी को देखकर अनुपमा उसे गले लगाएगी और प्यार से उसका हाल-चाल पूछेगी, लेकिन अनुपमा के साथ छोटी का बर्ताव हैरान करने वाला होगा। छोटी पूरी तरह से बदल गई है। इस दौरान जैसे ही छोटी के नजदीक माया आएगी, वह उसे मम्मी कहकर बुलाने लगेगी। एक तरफ माया का हाथ तो दूसरी तरफ अनुज का हाथ पकड़ते हुए कहेगी मम्मी-पापा यहां से चलते हैं। छोटी का यह बर्ताव देख अनुपमा टूट जाएगी। वहीं शाह हाउस में अनुज और माया को एक साथ देखकर जहां सब के मुंह बने हुए हैं, तो वहीं अब माया के लौटने से अनुपमा की जिंदगी में और कौन से नए बदलाव आते हैं… यह देखने के लिए आपको अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।