अनुपम खेर के टू-कॉपी है उनके बड़े भाई राजू, तस्वीरे देख खा जाएगें धोखा, नहीं यकीन तो खुद देखेँ

Anupam Kher Brother Raju Kher: खान परिवार और कपूर खानदान के चर्चे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में दशकों से शामिल खेर परिवार के बारे में बताएंगे, जिसके दो दिग्गज बॉलीवुड गलियारों से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक अपनी दमदार पहचान अपने अभिनय और अपनी मेहनत के दम पर खड़ी कर चुके है। इन दोनों ने अपने काम से ही नाम, शोहरत और पैसा सब कुछ बनाया है। अनुपम खेर जहां आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं, तो वहीं उनके भाई राजू खेर का कैरियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

अनुपम खेर के हमशक्ल हैं उनके भाई राजू खेर

राजू खेर की शक्ल उनके छोटे भाई अनुपम खेर से हू-ब-हू मिलती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों लगभग हमशक्ल से लगते हैं, जहां एक और अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता है, तो वही राजू खेर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक काफी काम किया, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी अनुपम खेर जैसा स्टारडम हासिल नहीं कर पाए है।

whatsapp channel

google news

 

टीवी से बॉलीवुड तक आजमाई किस्मत

राजू खेर ने सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया था, जहां उनका सिक्का खास नहीं जमा। इसके बाद वह टेलीविजन इंडस्ट्री में धाक जमाते हुए नजर आए। बैक टू बैक उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया। जाने भी दो यारो, तेरे घर के सामने, कुलदीपक और अभी तो मैं जवान हूं… जैसे कई टीवी सीरियल्स में राजू खेर नजर आए।

इसके बाद एक बार फिर साल 1998 में अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और गुलाम फिल्म में पहली बार नजर आए। पहली फिल्म हिट साबित हुई, तो वे शूटआउट एट वडाला, उम्मीद, ओम जय जगदीश, ब्लैकहोम, मैं तेरा हीरो, शिनाख्त और बरदाश्त जैसी फिल्मों में यादगार काम किया, लेकिन इन फिल्मों के बावजूद उनको भाई अनुपम खेर जितना स्टारडम हासिल नहीं हुआ।

एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी किस्मत आजमा चुके हैं राजू खेर

राजू खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक एक्टिंग की दुनिया में काम करने के अलावा निर्देशन की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। राजू खेर ने साल 2010 में एक टीवी शो अभिलाषा का निर्देशन किया था। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने इस सीरियल के डायलॉग भी लिखे थे। उनका यह सीरियल काफी हिट साबित हुआ था। कामयाबी के मुकाम को छूने के बाद भी राजू खेर बेहद सादा और सरल जीवन जीना पसंद करते हैं।

बता दे राजू खेर का जन्म 11 सितंबर 1957 को कश्मीर के बारामुला जिले में हुआ था। उन्होंने रीमा खेर से शादी की थी और आज सिंपल जीवन जीना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह लाइम लाइट की दुनिया से भी दूर रहते हैं।

Share on