अल्ट बालाजी (ALT Balaji) के रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) को जीतने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों लगातार खबरों में छाए हुए हैं। शो मे अंजलि अरोड़ा के साथ अपनी लव केमिस्ट्री (Munawar Faruqui And Anjali Arora Love Chemistry ) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाने वाले मुनव्वर फारूखी ने शो से बाहर आते ही खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम नाज़िला (Munawar Faruqui Girlfriend Nazila) है। इतना ही नहीं नाज़िला के साथ उन्होंने कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की। ऐसे में मुनव्वर फारुकी का अंजलि अरोड़ा के साथ करीबी बढ़ाना सिर्फ उनके शो की एक गेम का एक हिस्सा था। वही अब एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि ने शो के बाद नाज़िला के साथ अपनी मुलाकात को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

नाज़िला है मुनव्वर की रियल गर्लफ्रेंड
मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मिस्ट्री गर्ल के नाम और चेहरे का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी पहली रोमांटिक तस्वीर शेयर कर सभी को चौंका दिया था। वहीं अब वह अपनी गर्लफ्रेंड नाज़िला के साथ अपने रोमांटिक अंदाज की कई तस्वीरें शेयर कर यह कंफर्म कर चुके हैं, कि उनकी रियल लाइफ पार्टनर नाज़िला ही है और दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
नाज़िला से मुलाकात पर अंजली का खुलासा
मुनव्वर और नाजिला के रिश्ते को लेकर हाल ही में अंजलि अरोड़ा ने कई बातें कहीं। दरअसल जब अंजलि अरोड़ा से यह पूछा गया कि- क्या वह मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला से मिली है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि- मैं उनसे लॉकअप की सक्सेस पार्टी में मिली थी। अंजलि अरोड़ा ने आगे कहा- मैं नाजिला से तब मिली जब वह मुनव्वर के साथ आई थी। उन्होंने उसे मुझसे मिलवाया। मुझे पता था कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है और वह पार्टी में आने वाली है। तब मैं उनसे मिली…वह बहुत प्यारी है। मुनव्वर और वह साथ में बेहद खुश है। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें… मेरे और मुनव्वर के बीच का रिश्ता केवल दोस्ती का है।
वहीं मुनव्वर ने भी अपने और नाजिला के बॉन्ड को लेकर बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि- गेम में मैं और अंजली के एक-दूसरे के बहुत करीबी आए… और बहुत सारी भावनाओं से भी हम साथ में गुजरे, लेकिन आखिर में नाजिला ने मेरे खेल को समझा और उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट भी किया। हम दोनों के रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसे मुझ पर भरोसा है… जो कि एक रिलेशनशिप के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।