Anita Hassanandani: दूसरी बार मां बनने वाली हैं ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी? तस्वीरों ने खोल दिये राज

Anita Hassanandani pregnent : नागिन (Nagin) फेम टीवी एक्ट्रेस अनिता हंसनदानी (Anita Hassanandani) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में अनीता हंसनदानी अपने पति रोहित रेड्डी (Anita Hassanandani And Rohit Reddy) के साथ अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट (Anita Hassanandani Baby Bump) करती नजर आ रही है। वहीं इन नई तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस कंफ्यूज हो गए है और कमेंट सेक्शन में भी यह चर्चा भी शुरू हो गई कि- क्या अनिता हंसनदानी दूसरी बार प्रेग्नेंट है?

Anita Hassanandani Pregnancy

दूसरी बार मां बनने वाली है अनिता हंसनदानी

वहीं दूसरी ओर अनिता हंसनदानी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा, उसने भी फैंस के कंफ्यूजन को और भी ज्यादा बढ़ा दिया। अनीता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नहीं मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं… हालांकि तस्वीर में आप उनका बेबी बंप साफ देख सकते है। दूसरी और उनके पैरों के पास बैठे उनके पति खुद उनके बेबी बंप को पकड़ते हुए और हंसते नजर आ रहे हैं। हालांकि अनीता की यह तस्वीर वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में यह भी कहा है कि यह अनीता की पुरानी तस्वीरें हैं। उन्होंने बिपाशा बसु के लेटेस्ट फोटोशूट से इंप्रेस होकर यह तस्वीरें शेयर की है।

Anita Hassanandani Pregnancy

मां बनने वाली है बिपाशा बासु

बता दे हाल ही में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की आधिकारिक पुष्टि की है। पुष्टी के बाद बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने एक मेटरनिटी फोटोशूट (Bipasha Basu and Karan Singh Grover Pregnancy Photo shoot) करवाया है, जिसकी लेटेस्ट तस्वीरों में बिपाशा बसु का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

बात अनिता बिपाशा बसु के की तस्वीर की करे तो इस तस्वीर में अनीता और रोहित दोनों की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। अनीता ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया कमेंट सेक्शन में बधाई देने वालों की बौछार लग गई। हालांकि इस दौरान कई फैंस कंफ्यूज भी नजर आए। ऐसे में जहां एक यूजर ने लिखा- वाह.. बधाई हो! तो वहीं कुछ ने हार्ट इमोजी के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त की… साथ ही एक फैन ने लिखा- अगर आप प्रेग्नेंट नहीं है, तो यह फोटो कैसे…? बड़ा कंफ्यूजन है भाई, फोटो कुछ और कैप्शन कुछ और…

Anita Hassanandani Pregnancy

बता दे अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने साल 2013 में शादी की थी। रोहित रेड्डी गोवा के एक बिजनेसमैन है और अनिता हसनंदानी से उनकी पहली मुलाकात जिम के दौरान हुई थी। इसके बाद शुरू हुआ दोनों की मुलाकात का सिलसिला साल 2013 में शादी तक जा पहुंचा। आज अनिता और रोहित का एक बेटा है, जिसका नाम आरव रेड्डी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।