‘अंगूरी भाभी’ हुई इस बड़ी बीमारी का शिकार, रोक दी गई शूटिंग, बढ़ी मेकर्स की मुश्किलें!

Bhabhiji Ghar Par Hain: भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल बीते लगभग एक दशक से लोगों के फेवरेट सीरियल्स में से एक है। सीरियल का हर किरदार देश के हर घर में जाना पहचाना जाता है। बात चाहे विभूति नारायण मिश्रा की हो, गोरी मेम की, मनमोहन तिवारी की, अंगूरी भाभी की या फिर सक्सेना जी की… इस शो के हर किरदार में अपने अभिनय के दम पर लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भाभी जी घर पर हैं सीरियल को पसंद करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। दरअसल हाल ही में शूटिंग को अचानक से रोक दिया गया है। इसकी वजह अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे (Angoori Bhabhi Fame Shubhangi Atre) है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी तबीयत खराब चल रही है, जिसके चलते शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है।

क्या हुआ अंगूरी भाभी फेम शुभांगी यात्री को

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अंगूरी भाभी फेम शुभांगी आत्रे ने बताया कि उनकी आंखों में बहुत ज्यादा इंफेक्शन हो गया है, जिसके चलते उनकी आंखों में फोड़े तक हो गए हैं। 6 दिसंबर को पहली बार उन्हें आंख में इंफेक्शन महसूस हुआ था और वह तब से काफी परेशान हो रही है। अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि वह शूटिंग नहीं कर सकती, जिसकी वजह से शूटिंग को 3 दिनों के लिए टाल दिया गया है लेकिन अब ज्यादा दिन तक शूटिंग नहीं रोकी जा सकती। ऐसे में थोड़ी राहत मिलने के बाद वह काला चश्मा पहन कर शूटिंग शुरू कर देंगी।

बदल जाएगी भाभी जी घर पर है की कहानी

दरअसल शो की शूटिंग के रुक जाने से यह माना जा रहा है कि शो की कहानी में थोड़ा फेरबदल दिखाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के अगले एपिसोड में ही अंगूरी भाभी को अम्माजी काला चश्मा पहनने की सलाह देंगी। इसके बाद काले चश्मे में ही अंगूरी भाभी आगे के एपिसोड में नजर आयेंगी।

बता दे भाभी जी घर पर हैं शो की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इस शो को 7 साल का समय हो चुका है, लेकिन 7 सालों में इस शो ने हर घर में अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है कि लोग इस शो के हर किरदार को ना सिर्फ बेहद पसंद करते हैं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी निजी जीवन को फॉलो भी करते हैं।

Kavita Tiwari