ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symond) का 46 साल की उम्र में निधन (Andrew Symond Death) हो गया है। उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले शहर में उनकी कार का जबरदस्त एक्सीडेंट (Andrew Symond Accident) हो गया। इस दुर्घटना के दौरान उन्हें कई गंभीर चोटें आई, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की हर कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहें। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की निजी जिंदगी (Andrew Symond Life Story) से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं जिनका जिक्र लोगों के जहन में कई दशकों तक याद रहेगा। ऐसे में साइमंड्स की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा वह भी है जब वह मीटिंग छोड़कर मछली पकड़ने (Andrew Symond Leave Meeting For Fishing) चले गए थे।
नहीं रहे एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू सायमंड्स के निधन के बाद क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके फैंस भी सदमे में है। ऐसे में सभी लोग उन्हें याद कर सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने रविवार को साइमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- केंद्र को दूर तक मारते थे और सिर्फ मनोरंजन करना चाहते हैं।
साइमंड्स को अपने रवैया के कारण काफी कुछ झेलना पड़ा
इसके अलावा उन्होंने नेटवर्क नाइन से बातचीत के दौरान एंड्रयू सायमंड्स के कई दिलचस्प किस्सों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह एक तरह के पारंपरिक क्रिकेटर थे। वह बहुत साहसी थी उन्हें मछली पकड़ना, हाइकिंग, कैंपिंग करना बहुत पसंद था। लोगों को उनका हर स्टाइल पसंद था। एंड्रयू साइमंड्स को अपने रवैया के कारण अपने करियर के अंतिम चरण तक क्रिकेट जगत के अधिकारियों के साथ मतभेद झेलना पड़ा।
इन मंतभेदों मे एक किस्सा साल 2008 का है। जब बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय श्रृंखला से उन्हें बाहर कर दिया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि जब टीम की इंपॉर्टेंट मीटिंग चल रही थी, तो वह उस में हिस्सा लेने के बजाय मछली पकड़ने चल दिए थे। साल 2009 में T20 विश्व कप से पूर्व टीम में शराब से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए खिलाफ भी उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की गई थी।
बेहद जिंदादिल थे एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू सायमंड्स को लेकर अक्सर यही कहा जाता है कि वह एक जिंदादिल और एक अलग ही रवैये के इंसान थे। वह अपने फैसले अपने मन के मुताबिक करना ही पसंद करते थे। सायमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शीर्ष पर रहने के दौरान हीरो और ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे कुशल ऑलराउंडर का खिताब अपने नाम किया था। उनके आक्रामक खेल के साथ साथ लोग उनके व्यक्तित्व के भी मुरीद थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024