बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। अलाना ने अभी फिल्मों की दुनिया मे कदम नहीं रखा हो लेकिन वे अनन्या से ज्यादा लाइम लाइट में बनीं रहती हैं। आपको बता दें कि अलाना एक मॉडल और यूट्यूबर हैं। उनका अपना एक यूट्यूब चैनल हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वे अक्सर ही अपने ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रै वी साथ कई वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।
हाल ही में अलाना की उनके ब्वॉयफ्रेंड आइवर के साथ सगाई भी हुई है। सोशल मीडिया पर उनके सगाई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अलाया पांड से जुड़ी एक खबर खूब वायरल हो रही है, जिसने उनके फैंस की नींदे उड़ी हुई हैं। अलाना का एक वीडियो सोशल मिडिया पर खूब देखा जा रहा है।
प्रेग्नेंट होने की जान मां के उड़ गए होश
अलावा पांडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमें वे अपने ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रै वी के साथ हैं। वीडियो में अलाना अपनी मां से कहती हैं, ‘मैं प्रेग्नेंट हूं।’ ये बात सुनते ही अलाना की मां के पैरों तले से ज़मीन ही खिसक जाती है, वीडियो मे उनके चेहरे का हाव भाव देखने लायक है। उनके चेहरे से मानों सारे रिक्शन कुछ पल के लिए गायब हो जाते हैं।
फिर अलाना पांडे की मां कहती हैं, ‘ये कैसे हो सकता है कि अभी तो तुमने ना सगाई की और ना ही शादी।’ अलाना बहुत गौर से उनकी बात सुनती हैं। अलाना के ब्वॉयफ्रेंड भी उनकी मां के चेहरे के हाव भाव को बड़े ही गौर से देखते हैं और अपनी हंसी रोकने की पूरी कोशिश करते हैं।
यहाँ हम आपको बता दे कि वास्तव मे अलाना प्रेग्नेंट नहीं होती हैं। दरअसल वे अपनी मां के साथ प्रैंक कर रहीं थीं। अलाना का ये मजाक उनकी मां नहीं समझ पाती हैं, लेकिन जब बाद मे उन्हें पता चलता है कि यह सब एक प्रैंक तो वे चैंन की सांस लेती हैं और फिर सब मिलकर ठहाका मारकर हंसने लगते हैं।