दुल्हन बनीं Alanna Panday, जाने कौन हैं Ananya Panday के जीजू इवोर मैकक्रे?

Alanna Panday Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी कजिन सिस्टर अलाना पांडे की शादी को लेकर बहुत ज्यादा बिजी है। अलाना पांडे की शादी इस समय टॉक ऑफ़ द टाउन का टॉपिक बनी हुई है। बता दे अलाना पांडे आज अपने लोंग टाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे संग शादी कर रही है। इस शादी के तमाम प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले से ही धमाल मचा रही है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि अनन्या पांडे के होने वाले जीजू यानी अलाना पांडे के हैंडसम हंक इवोर मैकक्रे कौन है?

Alanna Panday and Ivor McCray

कौन है अनन्या पांडे के जीजू इवोर मैकक्रे?

अलाना पांडे के हैंडसम हस्बैंड का पूरा नाम एडवर्ड इवोर मैकक्रे है। बता दें वह एक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर है। इवोर मैकक्रे का जन्म 26 नवंबर को यूएस के माउंट वर्नोन में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती एजुकेशन भी वहीं से की है। बता दे अलाना के हस्बैंड इवोर मैकक्रे एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन कर चुके हैं। इवोर मैकक्रे ने अपनी एजुकेशन को अपनी लिंक्डइन टाइमलाइन पर अपडेट किया हुआ है।

Alanna Panday and Ivor McCray

बता दे अनन्या पांडे के जीजू ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट टूर मैनेजर के तौर पर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को अपना करियर बनाया और फिलहाल वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी किल शार्ट मोशन पिक्चर्स संभाल रहे हैं। वह अपनी इस कंपनी के सीईओ है।

Alanna Panday and Ivor McCray

कैसे हुई अलाना और इवोर मैकक्रे के प्यार की शुरुआत?

अलाना पांडे पहली बार इवोर मैकक्रे से साल 2019 में एक हेलोवीन पार्टी में मिली थी। इस बात का खुलासा खुद अलाना ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था, जिसमें उन्होंने बताया है कि 5 नवंबर 2019 को दोनों पहली बार डेट पर गए थे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को जानने में 3 महीने लगाए। अलाना और इवोर मैकक्रे ने एक साथ मई 2020 में एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया, जिस पर आज एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

अलाना ने साल 2021 में अपनी पहली मुलाकात का खुलासा भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ही किया था। अपने इसी पोस्ट के जरिए अलाना और इवोर मैकक्रे ने अपने फैंस के साथ अपनी सगाई की खबर को साझा की थी। दोनों अक्सर अपने रोमेंटिक मूमेंट की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।

Alanna Panday and Ivor McCray

हिंदू रीति-रिवाज से कर रहे हैं शादी

बता दे अलाना और इवोर मैकक्रे हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर रहे हैं। अपने एक इंटरव्यू में खुद अलाना पांडे ने इस बात का खुलासा किया था कि शादी की थीम वाइट विस्पर होगी, जिसमें वाटर एलिमेंट फॉरेस्ट, साउंड और मिट्टी की सुगंध के साथ इको फ्रेंडली तरीके से शादी के वेन्यू को सजाया जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।