Musical Roads: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया म्यूज़िकल रोड का विडियो, नितिन गडकरी से की ये अपील; देखें Video

Musical Road Video: सड़क पर धीमी रफ्तार से चलती, तेज रफ्तार से चलती या ट्रैफिक में खड़ी गाड़ियों का नजारा तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसी सड़क देखी है जिस पर ड्राइविंग करने के दौरान आपको म्यूजिक का भी मजा मिल रहा हो। अगर आप सोच रहे हैं कि यह कोई मजाक है या सोशल मीडिया वायरल तो बता दें कि ऐसा नहीं है, बल्कि यह सच है। सोशल मीडिया पर हंगरी की एक ऐसी ही सड़क का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सही स्पीड पर गाड़ी ड्राइव करने पर सड़क से म्यूजिक सुनाई देता है। इस वीडियो को भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ म्यूजिकल सड़क (musical road) का वीडियो

भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मजेदार वीडियो और तस्वीरों को साझा करते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर हंगरी की एक म्यूजिकल सड़क का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कार 67 रोड (जिसे म्यूजिकल रोड कहा जाता है) पर तय की गई स्पीड में चल रही है। इस सड़क पर जब कार चलती है, तो उसके कुछ देर बाद उस पर म्यूजिक सुनाई देना शुरू हो जाता है। यह वीडियो काफी मजेदार है और इस पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।

कब शुरू हुई थी म्यूजिकल रोड?

हंगरी में मौजूद इस म्यूजिकल रोड 67 की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। बता दे यह सड़क कपोसवार शहर और एम7 मोटरवे को जोड़ने वाली सड़क है। खास बात यह है कि इस सड़क को मशहूर गायक Laszlo Bodi aka Cipo की याद में तैयार किया गया है। यही वजह है कि सड़क के किनारे ड्राइव करते हुए वहां से गुजरने पर आपको 30 सेकंड का म्यूजिक सुनाई देता है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो नया नहीं बल्कि काफी पुराना है। इस वीडियो को काफी पहले भी कई लोग शेयर कर चुके हैं। वही अब इस वीडियो को एक बार फिर से रि-पोस्ट किया गया है, जिसके बाद से यह काफी तेजी से वायरल हो रही है। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन लोग देख चुके हैं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन मत्री से इस तरह की रोड़ बनाने को लेकर सवाल भी पूछा है।

whatsapp channel

google news

 

दुनिया में कहां-कहां पर है म्यूजिकल रोड

बता दे यह दुनिया की एकलौती म्यूजिकल रोड नहीं है, बल्कि इसके अलावा दुनिया के कई देशों में म्यूजिकल रोड भी बनी हुई है, जहां पर सड़क पर चलने के दौरान गाना सुनाई देता है। इस लिस्ट में जापान में 30 ऐसी सड़के हैं, जिन पर पारंपरिक संगीत की धुन सुनाई देती है। इसके अलावा डेनमार्क, साउथ कोरिया, यूएस, इंडोनेशिया और फ्रांस में भी ऐसी म्यूजिकल रोड बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- आ रहा है Mahindra Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन, 15 अगस्त को कंपनी उठायेगी इससे पर्दा; जाने इसमें क्या होगा खास?

Share on