सिर्फ 5000 रुपये महीना पर घर ले जाएं Royal Enfield के ये धांसू बाइक, 40 की माइलेज के साथ मिल रहे ये धमाकेदार फीचर

Royal Enfield Hunter 350 Offer Price, Feature And Mileage Details: रॉयल एनफील्ड की बाइक यंग जनरेशन के बीच सबसे ज्यादा फेमस होती है। इसकी वजह यह है कि रॉयल एनफील्ड का लुक जितना जबरदस्त होता है, उतनी ही इसकी माइलेज और इसके फीचर धांसू होते हैं। यही वजह है कि इसे शान की सवारी कहा जाता है। रॉयल एनफील्ड को खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसके महंगे बजट के कारण हर किसी के लिए इस सपने को साकार करना आसान नहीं होता। ऐसे में बता दें कि रॉयल एनफील्ड 350 सीसी इंजन वाली ये मोटरसाइकिल कम बजट के कारण सबसे ज्यादा डिमांड में है। ऐसे में आइए हम आपको रॉयल एनफील्ड की इस धाकड़ बाइक Royal Enfield Hunter 350 के फीचर से लेकर इसकी माइलेज और कीमत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

धांसू है इसका इंजन

रॉयल एनफील्ड की इस दमदार बाइक में आपकों 349.34 cc का बड़ा सा इंजन ऑफर किया गया है, जो 20.4 PS की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही इसमें आपकों जानदार एयर कूल्ड इंजन भी दिया गया है, जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ अटैच है। मालूम हो कि यह बाइक 1,49,900 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत

बता दे Royal Enfield Hunter 350 बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक का टॉप वेरिएंट 1,74,655 लाख रुपये एक्स शोरूम में मार्केट में मौजूद है। इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक की सुरक्षा दी गई हैं। साथ ही इसमें चालक की सेफ्टी के लिए ट्यूबलेस टायर भी मौजूद हैं। इसका रेट्रो-स्टाइल लुक आपका दिल जीत लेगा। साथ ही इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।

Royal Enfield Hunter 350 के फीचर और वेरिएंट

वहीं अब बात Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स की करे तो बता दे कि इसमें आपकों 20.1 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 349सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। वहीं इसकी रोड़ पर माइलेज 40.19 kmpl की है, जबकि हाईवे पर ये 35.97 kmpl की माइलेज देती है। साथ ही आपकों इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक एब्जॉर्बर जैसे जरूरी फीचर भी मिल रहे हैं। इसके साथ ही इस बाइक में 17 इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील भी दिया गया हैं और इसमें डुअल चैनल ABS सिस्टम भी मिल रहा है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- आ रही रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रुजर बाइक, लीक हुई Royal Enfield K1D की सारी डिटेल

बता दे कंपनी ने Royal Enfield Hunter 350 बाइक को बाजार में 3 वेरिएंट (Black & Silver), Dapper (Grey, Ash & White) और Rebel (Red, Black & Blue) के साथ मार्केट में उतारा है। साथ ही इस बाइक में आपकों यूएसबी पोर्ट और 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

5000 रुपये महीना की किस्त पर ले जाये रॉयल एनफील्ड 350 (Royal Enfield Hunter 350 Offer)

बता दे आप इस धांसू बाइक को सिर्फ 17000 हजार रुपये देकर घर ले सकते हैं। इस पर कंपनी आपकों लोन स्कीम भी दे रही है, जिसके साथ आप चाहे तो इसे तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर पर ले सकते हैं, जिसके बाद आपकों प्रतिमाह 5,027 रुपये किस्त देनी होगी।

Share on