Anand Mahindra And Ram Charan Dancing Video: पैनइंडिया फिल्म आरआरआर का नाटू-नाटू गाना वैश्विक स्तर पर पॉपुलर हो चुका है। आलम ये है कि इस गाने की पॉपुलरिटी सिर्फ आम लोगों के सर ही चढ़कर नहीं बोल रही, बल्कि कई बड़े दिग्गज भी इस गाने पर रील्स वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट म्यूजिक लिस्ट में नॉमिनेट किया गया है। वही अब इस गाने पर एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी नाटू-नाटू गाने पर फिल्म के स्टार एक्टर राम चरण के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसे लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि इस पर जमकर रियेक्शन देते भी नजर आ रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने नाटू-नाटू पर किया डांस
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा ने हैदराबाद ईप्रिक्स के कार्यक्रम में आरआरआर फिल्म के हीरो राम चरण (Ram Charan) से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने राम चरण और एनटीआर जूनियर (Jr NTR) के नाटू-नाटू गाने पर किए गए फुट-टैपिंग नंबर पर भी डांस किया। दरअसल पहले आंनद महिंद्रा ने ‘आरआरआर’ स्टार के साथ इस गाने के फूट स्टोप को उनके साथ सीखा और फिर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया। इस वीडियो को शेयर कर हुए उन्होंने लिखा, ‘ऑस्कर के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं, मेरे दोस्त!’
Well apart from the race, one real bonus at the #HyderabadEPrix was getting lessons from @AlwaysRamCharan on the basic #NaatuNaatu steps. Thank you and good luck at the Oscars, my friend! pic.twitter.com/YUWTcCvCdw
— anand mahindra (@anandmahindra) February 11, 2023
लोगों ने दिये मजेदार रियेक्शन
बता दे यह वीडियो 11 फरवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही इस पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है। इन कमेंट्स में एक कमेंट खुद एक्टर राम चरण का भी है, जिन्होंने आनंद महिंद्रा के शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ‘@anandmahindra जी, आपने मुझसे ज्यादा तेजी से मूव किया। बेहद मजेदार इंटरेक्शन था। @RRRMovie टीम के लिए आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’
इसके अलावा इस वीडियों पर कमेट करते हुए बाकी नेटिजंस ने भी मजेदार रियेक्शन दिये। एक ने लिखा, ‘ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हम एक ही स्कूल में गए थे लॉरेंस, लवडेल… लेकिन शायद आप एक बूढ़े आदमी के लिए दयालु हैं…।’ वही एक ने कहा, ‘सर, इन चीजों को अपनी एक्सरसाइज लिस्ट में जोड़ कर देखें। तो वहीं एक ने आरआरआर में एक गाने को कोरियोग्राफ करने की सलाह भी दी।