Amrapali Dubey: बिन ब्याही मां बनने पर आम्रपाली दुबे के परिवार में मचा हंगामा, जानें कौन है इसकी वजह?

Amrapali Dubey Family Reaction On Pregnancy Photos: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर लगातार चर्चाओं में छाई हुई हैं। आम्रपाली दुबे की इस साल एक के बाद एक लगातार कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में पहला नाम ‘दाग एगो लांछन’ है। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ-साथ रितेश पांडे और विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। वहीं इस फिल्म से जुड़ी आम्रपाली दुबे की बिन ब्याही मां बनने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जो उनके परिवार में हंगामे की वजह बनीं।

Amrapali Dubey

सामाजिक मुद्दे पर आधारित है आम्रपाली दुबे की अगली फिल्म

आम्रपाली दुबे, विक्रांत सिंह और रितेश पांडे की फिल्म दाग एगो लांछन एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित पिक्चर है। इस फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अगर आपने अब तक इसका ट्रेलर नहीं देखा है, तो बता दे कि इसे देखने के बाद आप भी समाज में उठने वाले इस तरह के मुद्दों को लेकर बन रही इस फिल्म पर चर्चा करते नज़र आएंगे।

बता दे इस फिल्म का सब्जेक्ट फर्टिलिटी समस्या और रिश्तो के उलझी डोर से जुड़ा है, जिसमें सिर्फ एक वजह को लेकर परिवार के बीच शुरू हुआ विवाद इसके अंत के साथ सुलझता है। फिल्म दाग एगो लांछन के ट्रेलर की बात करें तो बता दें कि इसमें विक्रांत सिंह राजपूत एक बड़े भाई की भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी शादी आम्रपाली दुबे से होती है। ट्रेलर के मुताबिक डॉक्टर बताते हैं कि आम्रपाली दुबे मां नहीं बन सकती…और इसी स्टेटमेंट में आया ट्वीस्ट इस फिल्म की कहानी है।

Amrapali Dubey

आम्रपाली की प्रेगनेंसी सुन चौक जाते है घरवाले

वह फिल्म में रितेश पांडे विक्रांत सिंह राजपूत के छोटे भाई की भूमिका निभाएंगे, जिसकी अपनी भाभी यानी आम्रपाली दुबे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग होती है। इसका सबसे बड़ा ट्विस्ट वो है जब आम्रपाली दुबे प्रेग्नेंट हो जाती हैं। उनकी प्रेगनेंसी की खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है और सब इस बात को लेकर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर देते हैं। आम्रपाली दुबे की प्रेगनेंसी को लेकर घर में जो क्लेश मचता है, वही इस फिल्म की असली पटकथा का हिस्सा है।

Kavita Tiwari