दुल्हा-दुल्हन बनें निरहुआ-आम्रपाली दुबे? वायरल हुई मंडप की तस्वीरें, निक लग रही दोनों की जोड़ी

Nirahua and Amrapali wedding photos Viral: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट जोड़ी कहा जाता है। यह जोड़ी जब भी किसी फिल्म या किसी गाने में एक साथ नजर आती है, तो वह गाना और फिल्म सुपरहिट साबित होता है। हाल फिलहाल आम्रपाली दुबे और निरहुआ की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में जहां निरहुआ दूल्हा बने नजर आ रहे हैं, तो वहीं आम्रपाली दुबे दुल्हन बनी उनके साथ मंडप में बैठी हुआ हैं।

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस ने अपने ही अंदाज में इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। इस दौरान जहां कई लोगों ने आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शादी को लेकर बातें करना शुरू कर दिया है। तो वहीं कई लोगों ने यह कयास लगाए हैं कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म का लुक हो सकता है। ऐसे में इनकी असल सच्चाई क्या है… आइए हम आपको बताते हैं।

वायरल हुई निरहुआ और आम्रपाली के मंडप की तस्वीरें (Nirahua and Amrapali wedding photos Viral)

आम्रपाली और निरहुआ की यह तस्वीरें एक शादी के मंडप की लग रही है। बता दें ये तस्वीरें दरअसल एस.आर. के म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही उनकी अपकमिंग फिल्म मंडप का फर्स्ट लुक है। इसमें निरहुआ और आम्रपाली दोनों शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी मंडप में एक साथ बैठी बेहद खूबसूरत लग रही है। बता दे इस फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह कर रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक के सामने आने के साथ ही फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

कैसी होगी भोजपुरी फिल्म ‘मंडप’ की कहानी

अब बात फिल्म की कहानी की करें तो बता दे कि भोजपुरी फिल्म मंडप एक घर परिवार की कहानी पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म को बड़े कैनवस पर तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर निरहुआ का कहना है कि- यह फिल्म दूसरी फिल्मों से बिल्कुल हटकर होगी, जब यह रिलीज होगी तो आप लोग इसे देखने जरूर जाइएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि- इस फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत आकर्षित किया है और उम्मीद करता हूं कि यह दर्शकों को भी आकर्षित करेगी।

‘मंडप’ की कास्ट टीम

भोजपुरी फिल्म मंडप में निरहुआ और आम्रपाली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में और भी कई बड़े चेहरे दिखाई देंगे। बात फिल्म की पूरी कास्ट टीम की करें तो बता दें कि फिल्म के संगीतकार ओम झा है, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव है। वही अरविंद तिवारी और उमा लाल यादव ने भी इसमें योगदान दिया है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक के सामने आने के साथ ही आम्रपाली और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने एक-दूसरे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अभी से इसका प्रमोशन करना अभी से शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव को होगी जेल? एक्टर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; जाने क्या है मामला

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।