Amrapali Dubey Boyfriend: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी फिल्मों और अपने गानों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट की दुनिया में छाई रहती है। बीते कई सालों से आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ लव अफेयर्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि जब भी निरहुआ अमरपाली दुबे से उनके अफेयर्स और रिलेशनशिप को लेकर कोई सवाल किया जाता है, तो दोनों अक्सर यही बात कहते नजर आते हैं कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वही अब एक्ट्रेस की एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोगों का कहना है कि आम्रपाली दुबे को 36 साल की उम्र में फाइनली अपना सच्चा प्यार मिल गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि निरहुआ का इस पर कैसा रिएक्शन आता है?
क्या आम्रपाली को मिल गया सच्चा प्यार?
आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपर हिट एक्ट्रेस मानी जाती है। उनकी खूबसूरती और उनके दमदार अभिनय के चर्चे हमेशा फैंस की जुबान पर चढ़े रहते हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ आम्रपाली दुबे अपनी निजी जिंदगी को लेकर फिर सुर्खियों में बनी रहती है। दिनेश लाल यादव के साथ दोस्ती वाली लव-अफेयर की कहानी के चलते आम्रपाली काफी चर्चाएं बटोर चुकी है। वहीं अब आम्रपाली दुबे का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आम्रपाली दुबे दिनेश लाल यादव को नहीं बल्कि किसी और को डेट कर रही है। दरअसल इस बात का खुलासा आम्रपाली के लेटेस्ट वीडियों से हो रहा है। तस्वीर को साझा करते हुए अमरपाली दुबे ने यह बताया है कि वह खुद की फेवरेट है। आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जब आप अपने आप से प्यार करते हो तो आपको किसी के सत्यापन की जरूरत नहीं होती…
आम्रपाली दुबे के इस लेटेस्ट पोस्ट से यह तो साफ हो गया है कि आम्रपाली दुबे खुद के ही प्यार में मग्न है। आम्रपाली का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।
स्कूल में ही हो गया था आम्रपाली को प्यार
वही बात आम्रपाली दुबे के पहले प्यार की करें तो बता दे कि आम्रपाली दुबे का पहला प्यार भी निरहुआ नहीं थे। दरअसल उन्हें अपना पहला प्यार स्कूल के समय में अपनी क्लासमेट से हुआ था। वो उनके बचपन का दोस्त और क्रश है, जिसके लिए आज भी उनके दिल में कहीं न कहीं प्यार भरा हुआ है। बता दे आम्रपाली दुबे 36 साल की हो गई है और अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। वही आम्रपाली के लव अफेयर की चर्चा शादीशुदा निरहुआ के साथ लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। दोनों की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पर्दे पर भी काफी धमाल मचा चुकी है।
इस फिल्म में नजर आने वाली है आम्रपाली दुबे
बात आम्रपाली दुबे के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि इस साल आम्रपाली दुबे की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होने वाली है। आम्रपाली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी बिजी है। आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘दाग एगो लांछन’ का नाम भी शामिल है, जिसके ट्रेलर और पोस्ट ने पहले ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।