Amrapali Dubey को लगा 25 लाख का फटका, होटल के कमरे से चोरी हुआ जरूरी सामान

Amrapali Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ हाल ही में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस दौरान इस हादसे में उन्हें 25 लाख रुपए का झटका भी लगा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब आम्रपाली दुबे एक फिल्म (Amrapali Dubey Film) की शूटिंग के लिए अयोध्या (Amrapali Dubey In Ayodhya) गई थी। अयोध्या में एक होटल में वह अपने माता-पिता के साथ ठहरी थी। इस दौरान जब आम्रपाली अपने कमरे में सो रही थी, तो अचानक दो अनजान लोगों ने उनके कमरे में आकर उनका सारा कीमती सामान चुरा लिया।

वही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को जब इस चोरी की पूरी घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत इसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद यूपी पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आम्रपाली दुबे का चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि उनका यह सारा सामान चोरी करने वाले दोनों चोर बाप-बेटे है।

आम्रपाली का 25 लाख रुपए का सामान चोरी

अयोध्या में शूटिंग के लिए गई आम्रपाली दुबे के होटल कमरे से उनका 25 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया था, जिसमें पैसे मोबाइल जेवर शामिल थे। हालांकि यूपी पुलिस के एक्शन मोड में आने के चलते 24 घंटे के अंदर एक्ट्रेस का सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

इस पूरे मामले से डर गई है आम्रपाली दुबे

वहीं आम्रपाली दुबे ने इस पूरी घटना को लेकर डर जताया है। उनका कहना है कि जब उनके फोन का अलार्म नहीं बजा तो वह चेक करने के लिए उठी। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनका फोन गायब है और उनकी मां का फोन भी गायब है। इसके बाद उन्होंने अपना बाकी सामान देखा तो पता चला कि उनका पर्स और उनकी ज्वेलरी भी गायब है।

whatsapp channel

google news

 

उन्होंने आगे कहा- यह सब देख कर मैं कुछ देर के लिए ब्लैंक हो गई। तब मुझे एहसास हुआ कि उनके कमरे में कोई आया और उनका सारा सामान लेकर चला गया। आम्रपाली दुबे का कहना है कि इस पूरे वाक्य से वह सहम गई है। इस बारे में जब उन्होंने रिसेप्शन पर बताया तो पुलिस ने आकर सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाशी शुरू की।

यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री को आम्रपाली ने कहा- धन्यवाद

आम्रपाली दुबे ने अपने डर का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि उन्हें लगने लगा था कि उनका सामान नहीं मिलेगा, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने उनका सारा सामान ढूंढ कर दे दिया। इस पूरे सामान की कीमत 22 से 25 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। आम्रपाली दुबे ने पूरे मामले के बाद यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी किया।

Share on