Amrapali Dubey And Nirahua: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ फिल्मी परदे के साथ-साथ अब राजनीति की दुनिया में भी एंट्री कर चुके हैं। सांसद का पदभार संभालने के बाद निरहुआ आज राजनीति की दुनिया में भी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है। पर्दे पर कई फिल्मों में अपनी लव केमिस्ट्री का तड़का लगा चुके निरहुआ और आम्रपाली के अफेयर्स के चर्चे हर दिन खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरते हैं। फैंस भी इस जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं और इन पर जमकर प्यार लुटाते हैं।

सांसद बनते ही बदल गए है निरहुआ
निरहुआ और आम्रपाली दुबे को लगभग ज्यादातर फिल्मों में एक साथ ही देखा गया है। वहीं अब एक्ट्रेस ने राजनीति की दुनिया में निरहुआ के कदम रखने के बाद उनके बदले बर्ताव का खुलासा किया। दरअसल अपने एक इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली ने बताया कि सांसद बनने के बाद निरहुआ बदल गए हैं। एक्ट्रेस के इस खुलासे ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे ने बताया कि नेता बनने के बाद उनका स्वभाव पूरी तरह से बदल गया है। अब उनसे डर लगने लगा है।

निरहुआ से क्यों डरने लगी है आम्रपाली दुबे
इतना ही नहीं आम्रपाली दुबे ने यह भी कहा कि अब मैं उनके सामने कुछ भी बोलने से पहले दो-चार बार सोचती हूं। उन्होंने आगे कहा- निरहुआ सांसद बनने के बाद से काफी सीरियस रहने लगे हैं। ऐसे में उनके साथ मजाक करने के समय अब सोचना पड़ता है, क्योंकि उनका मूड हमेशा सीरियस रहता है और ऐसे में मजाक करते समय डर लगता है।

बता दे अम्रपाली दुबे ने निरहुआ से पहले पवन सिंह को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि पवन सिंह से भी उन्हें डर लगता है। आम्रपाली ने कहा था- कभी-कभी तो वह पवन सिंह के स्वभाव को देखकर समझ नहीं पाती कि क्या चल रहा है… वह सेट पर इतने सीरियस मूड में रहते हैं कि वह उन्हें देखकर डर जाती है।

अपकंमिग प्रजेक्ट में काफी बिजी है आम्रपाली
बात आम्रपाली दुबे के वर्कफ्रंट की करें तो बता दें कि आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज पूर्वांचल की शूटिंग को लेकर काफी बिजी है। राजनीति की दुनिया में एंट्री करने के बाद से जहां निरहुआ ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, तो वही आम्रपाली दुबे अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त है।