एक धोभी के कारण हिट हुई अमजद खान का ‘गब्बर’ वाला किरदार, जानिए पूरी कहानी

आप सभी को फ़िल्म शोले का गब्बर सिंह तो याद ही होगा और याद हो भी क्यों ना, अमजद खान ने अपने किरदार को इतना बखूबी जो निभाया था। इस फ़िल्म के बाद अमजद खान की पॉपुलैरिटी चार गुना बढ़ गईं थीं। भले ही आज वह हमारे बीच ना हो मगर उनकी एक्टिंग आज भी लोगों के बीच उन्हें जिंदा रखती है। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको अमजद खान के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

करियर का टर्निंग पॉइंट था ‘गब्बर’ का किरदार :-

Amjad khan

साल 1940 में 12 नवंबर को जन्मे अमजद खान ने अपनी पूरी पढ़ाई मुम्बई से ही की थी और अपने कॉलेज के दौरान ही वह थिएटर से जुड़ गए थे। एक्टिंग में आने के बाद अमजद 70 और 80 के दशक के विलेन बनकर उभरे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए, जिनमें से एक है ‘गब्बर’ का किरदार। अमजद खान के करियर के लिए शोले जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

फ़िल्म शोले के लिए अमजद खान नही थे पहले पसंद :-

Amjad khan

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अमजद खान को गब्बर सिंह के रोल के लिए एक धोबी से प्रेरणा मिली थी। जी हां, इस फ़िल्म में गब्बर के ‘ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर’, ‘कितने आदमी थे’ जैसे डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। लेकिन इस फ़िल्म के लिए अमजद खान पहली पसंद नही थे। उनसे पहले ये रोल अभिनेता डैनी को आफर किया था। मगर शूटिंग की डेट ना होने के कारण ये किरदार अमजद के झोली में जा गिरी।

धोभी के स्टाइल को अमजद खान ने किया था कॉपी :-

Amjad khan

इस फ़िल्म में जब गब्बर के रोल में अमजद खान हथेली पर तंबाकू मलते हुए गब्बर सिंह बोलते थे कि अरे वो सांभा, तेरा क्या होगा कालिया, ना जाने कितने लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते थे। हालांकि उनका ये अनोखा स्टाइल अमजद खान ने गांव के एक धोबी से सीखा था। जो रोज सुबह सुबह लोगों से इसी अंदाज में बात किया करता था।

Amjad khan

जी हां, बता दें कि अमजद खान उस धोबी के स्टाइल से खासे प्रभावित थे और वह अक्सर धोबी के बोलने के अंदाज को गौर से सुना करते थे। जिसके बाद उन्होंने फिल्म शोले में किसी विलेन की कॉपी करने की बजाए उस धोबी के अंदाज को ही अपनाया।

कई हिट फिल्मों में कर चुके हैं काम :-

Amjad khan

ऐसे में शूटिंग के दौरान जब उन्होंने धोबी के स्टाइल में डायलॉग बोला तो पूरी यूनिट हैरान रह गई थी। यही नही फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने भी उनकी खूब तारीफ की थी। मालूम हो कि अमजद खान ने फ़िल्म शोले के अलावा ‘परवरिश’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’, ‘हीरालाल-पन्नालाल’, ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्मों में काम किया था।