बीते 2 साल से फिल्म इंडस्ट्री से आ रही बुरी खबरों का सिलसिला थम नहीं रहा। फिल्म कगार: लाइफ ऑन द एज के एक्टर अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) का निधन हो गया है। खबरों की माने तो हार्टअटैक (Amitabh Dayal Died Due To Heart Attack) के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वही अमिताभ दयाल के निधन (Amitabh Dayal Pass Away) के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम पसर गया है। बता दे अमिताभ दयाल बीते 13 दिनों से बीमार बताए जा रहे हैं।
नहीं रहें अमिताभ दयाल
एक्टर की पत्नी ने उनके निधन की खबर मीडिया से साझा करते हुए बताया कि आज सुबह 4:30 पर उनका निधन हो गया। 17 जनवरी को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक्टर को कोरोना संक्रमिता बताया। इस दौरान डॉक्टरों की निगरानी में उनकी देखभाल की गई और वह कोरोना से ठीक भी हो गए थे।
अमिताभ दयाल का आखरी वीडियो
वही एक्टर ने अस्पताल से ही अपना एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Amitabh Dayal Instagram) पर शेयर किया था। इस दौरान वह अपने बेड पर बैठे हुए नजर आए थे। वीडियो (Amitabh Dayal Last Video) में उन्होंने कहा- नमस्ते दोस्तों, मैं अमिताभ दयाल… आज आठवां दिन है मेरा कोविड से लड़ते-लड़ते, जिंदगी से लड़ना मत छोड़िए। कोई आत्म सम्मान के लिए लड़ता है, कोई आत्मरक्षा के लिए… हम कोविड के लिए लड़ रहे हैं। नेवर गिव अप…
View this post on Instagram
अपने आखिरी समय में लोगों को जिंदगी का पाठ पढ़ाने वाले अमित दयाल ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर है। सभी को अचानक उनके दुनिया को अलविदा कह देने से गहरा सदमा लगा है। अमिताभ दयाल के निधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शोक जताया है।
अमिताभ दयाल ने साल 2012 में फिल्म रंगदारी और साल 2013 में फिल्म दुआ में अपने अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बनाया था। अमिताभ एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे। साल 2000 में उन्होंने मराठी डायरेक्टर मृणालिनी पाटिल से शादी की थी। हालांकि शादी के 9 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गई और दोनों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला कर लिया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्मे अमिताभ दयाल ने मुंबई में अंतिम सांस ली।