फिल्म ‘कुली’ के शूटिंग मे भीअमिताभ को लगी थी भयानक चोट, डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, ऐसे बची थी जान

Amitabh bachchan accident: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का कल देर रात कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान उनके पैर की नस कटने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके पैर की नस पर टांके लगाने के बाद उन्हें पूरी तरह से रेस्ट करने की सलाह दी। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने उस पैर पर दबाव डालने एवं ट्रेडमिल पर चलने के लिए सख्त तौर से मना कर दिया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक दौर वो भी था, जब इस तरह के एक हादसे के चलते वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे।

amitabh bachchan accident

फिल्म कुली के दौरान हुआ था अमिताभ का एक्सीडेंट

यह किस्सा फिल्म कुली के सेट का है। फिल्म कुली अपनी रिलीज से पहले ही चारों तरफ चर्चाओं में छा गई थी। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को फाइटिंग एक्शन के दौरान कुछ ऐसा झेलना पड़ा, जिसके बाद उनकी सांसे जिंदगी और मौत के बीच झूलने लगी थी।

amitabh bachchan

यह पूरा वाकया 26 जुलाई 1982 का है। इस दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब पुनीत का मुक्का गलती से अमिताभ बच्चन के पेट पर जा लगा और इस दौरान उन्हें इतनी भयानक चोट पहुंची कि अमिताभ बच्चन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां डॉक्टरों ने उनकी मल्टीपल सर्जरी की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को इलाज के दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब उनके शरीर में दवाइयों के साथ रिएक्ट करना भी छोड़ दिया।

डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित

नतीजा यह निकला कि डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया। बहरहाल एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के चर्चित शो में जब अमिताभ बच्चन के परिवार का आना हुआ, तो इस दौरान जया बच्चन ने इस हादसे के बारे में बात की। जया बच्चन ने बताया कि अभिषेक बच्चन उस समय महज 6 साल के थे। इस हादसे के बाद उन्हें अस्थमा का बड़ा अटैक भी आया था।

amitabh bachchan

इस दौरान जब जब मुझे पता चला कि अभिषेक को उनकी क्लास के ही एक बच्चे ने कह दिया था कि- तुम्हारे पिता अब नहीं बचेंगे… तो यह बात सुनकर अभिषेक बच्चन की तबियत बिगड़ गई थी। वही जया ने यह भी बताया कि इस दौरान अमिताभ की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि डॉक्टरों ने यह तक कह दिया था कि अब सिर्फ दुआ ही अमिताभ बच्चन को बचा सकती है…

डॉक्टरों के साथ टूटने लगी थी उम्मीद

जया ने बताया कि अमिताभ बच्चन की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। जब वह उन्हें देखने गई, तो उनके हाथ में हनुमान चालीसा थी। उन्होंने देखा कि डॉ अमिताभ के हार्ट को पंप दे रहे हैं। वहीं उन्हें इंजेक्शन भी दिया जा रहा है। यह सब देखकर वह घबरा गई थी। इस दौरान डॉक्टर खुद भी सब कुछ करके हार गए थे, लेकिन जब मैंने देखा कि अमिताभ बच्चन अपने पैर के अंगूठे को हिला रहे हैं, तो मैं जोर से चीखी कि उन्होंने अंगूठा हिलाया… इसके बाद धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार होने लगा और वह ठीक हो गए।

Kavita Tiwari