अमिताभ बच्चन फैंस से मिलते समय उतार देते हैं चप्पल, चाहने वाले से मिलते हैं नंगे पैर; जानें पीछे की वजह?

Amitabh Bachchan Special Story: बॉलीवुड के महानायक और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा फैंस के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके घर जलसा के बाहर लगने वाली फैंस की भीड़ में अब धीरे-धीरे कटौती होने लगी है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब उनकी मुलाकात में रोमांच भी कम होता जा रहा है। साथ ही अमिताभ बच्चन ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके घर फैंस की लगने वाली भीड़ (Amitabh Bachchan Meet Fans At Jalsa) उनके लिए कितनी ज्यादा मायने रखती है।

Amitabh Bachchan

फैंस से चप्पल उतार कर मिलते हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने इस दौरान फैंस और अपनी मुलाकात की एक दिलचस्प बात बताई। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी फैंस से मिलने से पहले अपने जूते चप्पल को उतार देते हैं। अमिताभ बच्चन का कहना है कि यह उनकी अपने फैंस के प्रति भक्ति है। अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन को लेकर लिखा कि- मैंने ध्यान दिया कि लोगों की संख्या में कमी आ रही है और उत्साह भी कम हो रहा है। अब लोगों की खुशी से सीखने वाली आवाज की जगह मोबाइल के कैमरे ने ले ली है। ये इस बात की तरफ से संकेत करते हैं कि समय बदल रहा है… और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है।

Amitabh Bachchan

80 साल के हुए अमिताभ बच्चन

बता दे हाल ही में अमिताभ बच्चन 80 साल के हुए हैं। इस दौरान उनके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन के घर के बाहर एक बार फिर फैंस की भीड़ उमड़ी थी। हर साल की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने फैंस को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते नजर आए थे। इस मीटिंग को दर्शन का नाम बिग बी के फैंस ने ही दिया है। बता दें कोविड-19 के बाद उन्होंने फैंस से मिलना बंद कर दिया था, लेकिन कुछ महीने पहले ही एक बार फिर से मुलाकात का यह सिलसिला शुरू हुआ है। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस और अपनी मुलाकात की बात के अलावा अपने घर जलसा की भी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिवाली की डेकोरेशन से सजा जलसा बेहद खूबसूरत लग रहा है।

Amitabh Bachchan

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं अमिताभ

बात अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ऊचाई की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा वह कौन बनेगा करोड़पति 14 को भी होस्ट कर रहे हैं। वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय भी रिलीज हुई है, जिसे फैन से काफी प्यार मिला है। बात अमिताभ की अपकमिंग फिल्म ऊचाई की करें तो बता दें कि यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोंगप्पा भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।