Amitabh Bachchan Special Story: बॉलीवुड के महानायक और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा फैंस के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके घर जलसा के बाहर लगने वाली फैंस की भीड़ में अब धीरे-धीरे कटौती होने लगी है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब उनकी मुलाकात में रोमांच भी कम होता जा रहा है। साथ ही अमिताभ बच्चन ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके घर फैंस की लगने वाली भीड़ (Amitabh Bachchan Meet Fans At Jalsa) उनके लिए कितनी ज्यादा मायने रखती है।
फैंस से चप्पल उतार कर मिलते हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने इस दौरान फैंस और अपनी मुलाकात की एक दिलचस्प बात बताई। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी फैंस से मिलने से पहले अपने जूते चप्पल को उतार देते हैं। अमिताभ बच्चन का कहना है कि यह उनकी अपने फैंस के प्रति भक्ति है। अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन को लेकर लिखा कि- मैंने ध्यान दिया कि लोगों की संख्या में कमी आ रही है और उत्साह भी कम हो रहा है। अब लोगों की खुशी से सीखने वाली आवाज की जगह मोबाइल के कैमरे ने ले ली है। ये इस बात की तरफ से संकेत करते हैं कि समय बदल रहा है… और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है।
80 साल के हुए अमिताभ बच्चन
बता दे हाल ही में अमिताभ बच्चन 80 साल के हुए हैं। इस दौरान उनके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन के घर के बाहर एक बार फिर फैंस की भीड़ उमड़ी थी। हर साल की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने फैंस को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते नजर आए थे। इस मीटिंग को दर्शन का नाम बिग बी के फैंस ने ही दिया है। बता दें कोविड-19 के बाद उन्होंने फैंस से मिलना बंद कर दिया था, लेकिन कुछ महीने पहले ही एक बार फिर से मुलाकात का यह सिलसिला शुरू हुआ है। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस और अपनी मुलाकात की बात के अलावा अपने घर जलसा की भी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिवाली की डेकोरेशन से सजा जलसा बेहद खूबसूरत लग रहा है।
इस फिल्म में नजर आने वाले हैं अमिताभ
बात अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ऊचाई की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा वह कौन बनेगा करोड़पति 14 को भी होस्ट कर रहे हैं। वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय भी रिलीज हुई है, जिसे फैन से काफी प्यार मिला है। बात अमिताभ की अपकमिंग फिल्म ऊचाई की करें तो बता दें कि यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोंगप्पा भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024