Kaun Banega Crorepati 14: सोनी चैनल (SonyTV) के सबसे चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के चर्चे इस समय हर जगह सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक दशक से ज्यादा से इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। तीसरे सीजन को छोड़कर इसके बाकी सभी सीजन को अमिताभ बच्चन ने ही पोस्ट किया है। केबीसी के 13 सक्सेसफुल सीजन के बाद 7 अगस्त 2022 को इसका 14 सीजन शुरू हुआ था, जो काफी सक्सेसफुल रहा है और अब जल्द ही यह सीजन भी खत्म होने की कगार पर है, जिसे लेकर अमिताभ बच्चन ने एक बेहद इमोशनल (Amitabh Bachchan Emotional Post) कर देने वाला ब्लॉग लिखा है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
केबीसी के 14 सीजन को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक बेहद इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा। इस दौरान उन्होंने लिखा- केबीसी खत्म हो रहा हैं और एसोसिएशन वापसी की भावना ला रहा है… अभी से क्रु-कास्ट को रूटीन की कमी खलने शुरू हो गई है और अलविदा वाली भावना आने लगी है, लेकिन उम्मीद है कि हम जल्द ही फिर से साथ होंगे। आखिर के एपिसोड में सेलिब्रिटीज और पर्सनेलिटी पहुंचते हैं, जो बड़े पैमाने पर सोसाइटी और देश के लिए आकर्षक और कमांडिंग योगदान देते हैं। उनके साथ बात करना और एजुकेशनल सोच को सीखना एक सम्मान की तरह है।
इस दौरान अमिताभ ने आगे लिखा- काम के प्रति उनका समर्पण, उनका अनुशासन और उन्हें जो काम सौंपा गया है उसमें उनका कभी न टूटने वाला विश्वास और भरोसा शामिल है। कौन बनेगा करोड़पति सभी के लिए सीख है। मेरे लिए भी यह सीख है… हम उन प्रभावों के साथ वापस लौटते हैं, जो हमारे काम और कमिटमेंट को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं। हर दिन एक खुशी, एक सीख के साथ रिप्लेसमेंट की जरूरत है। यह हम जानते हैं। इससे छुटकारा पाना अभी से ही मुझे खालीपन का एहसास दे रहा है। अलविदा कहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
क्या 15वें सीजन को भी होस्ट करेंगे अमिताभ
अमिताभ बच्चन के इस भावुक कर देने वाले पोस्ट पर लोग बेहद दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इस ब्लॉक में जिस तरह खालीपन का जिक्र किया है, ऐसे में यह कयास भी शुरू हो गए हैं कि क्या अगली बार यानी केबीसी के 15वें सीजन को अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे। बता दें कि इस बात को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024