मेरी बेटी श्वेता नंदा ने भी फ़िल्म शोले में किया था काम; केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों टेलीविजन के चर्चित शो “कौन बनेगा करोड़पति” को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो बिग बी के इस शो में हर शुक्रवार को एक खास मेहमान की एंट्री होती है जिनके साथ खेल की शुरुवात होती है। लेकिन इस बार शानदार शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और डायरेक्टर रमेश सिप्पी नजर आए जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया।

शो में फ़िल्म की शूटिंग से जुड़े किस्सों के हुए खुलासे :-

hema malini and ramesh sippi

जी हां, बतादें कि अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी ने एक साथ फ़िल्म शोले में काम किया था। ऐसे में ये खास एपिसोड रीयूनियन की तरह था जहां फिल्म मेकिंग से जुड़े कई खुलासे हुए। ये तो आप सब जानते हैं कि रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन “जय” के किरदार में थे और हेमा मालिनी “बसंती” के किरदार में थी। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस फ़िल्म में बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन भी थी।

श्वेता नंदा भी थीं फ़िल्म का हिस्सा :-

amitabh bacchan and shweta nanda

केबीसी के सेट पर जहां एक ओर फ़िल्म की शूटिंग से जुड़े कई खुलासे हुए तो वही बिग बी ने भी बताया कि इस फ़िल्म में उनकी बेटी श्वेता नंदा भी थीं। अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘उस वक्त जया जी प्रेगनेंट थीं। हमारी पहली बेटी श्वेता पेट में थीं। अभी मैं श्वेता से बात करता हूं तो कहता हूं कि आपने भी ‘शोले’ में काम किया हुआ है।’

फ़िल्म को हुए 46 साल पूरे :-

sholay cast: amitabh bacchan, jaya bacchan, dharmendra and hema malini

बिग बी की ये बात सुनकर वहां बैठे सारे लोग हँसने लगे थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बेंगलुरू में हुई थी जहां रमेश सिप्पी ने ‘रामनगरम’ नाम का एक गांव ढूंढा और फिर वहां ‘शोले’ के लिए सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग की गई। अमिताभ ने बताया कि उस गांव में सारा इलाका पहाड़ी था और कोई सड़क भी नहीं थी। तो ऐसे में रमेश सिप्पी ने वहां मकान बनवाए और सड़क भी। बता दें साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ को इस साल पूरे 46 साल हो गए है।