बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल मे ही उन्होंने अपनी शादी की 48वीं सालगिरह मनाई है। साल 1973 में अपनी गर्लफ्रेंड जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन ने शादी की थी। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आज हम अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी प्रॉपर्टी हर साल बढ़ती ही जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन करीब 2946 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा कई और सोर्स से से तगड़ी कमाई करते हैं।
बॉलीवुड के महानायक रियल स्टेट में काफी पैसा इन्वेस्ट करते हैं हाल ही में उन्होंने 5704 स्क्वायर फिट का नया घर खरीदा है। जिसकी कीमत तकरीबन 31 करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल बिल्डिंग अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। वैसे अमिताभ बच्चन एक फिल्म करने के लिए तकरीबन 10 से 12 करोड़ चार्ज लेते हैं। अगर फिल्म अच्छी है और बड़े फिल्म मेकर है तो अमिताभ पैसे को उतना महत्व नहीं देते और 7-8 करोड़ में ही फिल्म साइन कर लेते हैं।
अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं। सिर्फ सीजन 3 में शाहरुख खान ने होस्ट किया था उसके अलावा सारे सीजन अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड करने के लिए तकरीबन 3 से 5 करोड़ रुपए लेते हैं।फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन एड के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं रिपोर्ट की माने तो एक एड के लिए अमिताभ बच्चन तकरीबन दो करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि उनकी फीस ऐड कंपनी के हिसाब से अलग-अलग होती है।
कई सारे है बंगले
अमिताभ बच्चन का मुंबई समेत विदेशों में भी कई प्रॉपर्टी है। उनकी कई सारी प्रॉपर्टी और घर है जिनकी हर साल बढ़ती कीमत उनके नेटवर्क में लगातार इजाफा करती रहती है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में ही 5 बंगले हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ जलसा में रहते हैं। यह 2 मंजिला इमारत करीब 10000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। सत्ते पे सत्ता की शूटिंग के बाद डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने यह घर अमिताभ बच्चन को गिफ्ट के रूप में दिया था।
पास मे है एक एक लगजरी गाड़ी
अमिताभ बच्चन को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है उनके पास कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। इनके पास रोल्स रॉयस फैंटम जिसकी कीमत 12 करोड़ है। बेंटले कॉन्टिनेंटल GT की कीमत तकरीबन 10 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट 70 लाख, लैंड रोवर एक करोड़, ऑडी6 60 लाख, मिनी कूपर एक करोड़, लैंड क्रूजर एक करोड़, Porsche केमैन एस 2 करोड़, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2 Karore, बीएमडब्ल्यू X5 60 लाख जैसी कई कारें शामिल है।
कुल इतनी है संपत्ति
एक वेबसाइट स्टार नेटवर्थ की मानें तो साल 2017 में अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी 2496 करोड़ रुपए की थी। 2018 में यह बढ़कर 2526 करोड़ रुपए की हो गई। 2019 की बात करें तो उनकी प्रॉपर्टी 2578 करोड़ रुपए की थी। 2020 में यह बढ़कर 2681 करोड़ की हो गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024