कुली की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचे थे Amitabh Bachchan, कोमे में देख हनुमान चालिसा लेकर पहुंची जया

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय डॉक्टर की सलाह पर फुल बेड रेस्ट पर है। दरअसल अमिताभ बच्चन को कुछ दिनों पहले ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान पसलियों में चोट आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी पसलियों पर पट्टी बांधने के बाद उन्हें फुल बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट आई हो। दरअसल 40 साल पहले भी अमिताभ बच्चन को बेंगलुरु में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान भी भयंकर चोट आई थी। इस दौरान तो बात उनकी जिंदगी और मौत पर बन गई थी।

Amitabh Bachchan

कुली फिल्म के दौरान अमिताभ का हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

ये पूरा किस्सा 26 जुलाई 1982 का है, जब बेंगलुरु में अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक एक्शन सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन के मुंह पर घुसा मारना था और अमिताभ बच्चन को टेबल के ऊपर से गिरना था। इस दौरान मेकर्स ने यह सुझाव दिए कि सीन को बॉडी डबल के साथ शूट किया जाए, लेकिन अमिताभ बच्चन नहीं माने और उन्होंने कहा कि वह इस सीन को खुद करना चाहते हैं। इसके बाद जैसे ही लाइट, कैमरा और एक्शन के बाद सीन शुरू हुआ तो कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन की हालत खराब हो गई।

Amitabh Bachchan

शूट के दौरान पेट में अंदर आई गहरी चोट

दरअसल सीन को इस दौरान अच्छे से शूट कर लिया गया। सभी ने तालियां बजाई, लेकिन कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन के पेट में शुरू से दर्द होने लगा। हालांकि इस दौरान अमिताभ ने देखा कि किसी भी तरह का खून नहीं बह रहा था, तो उन्होंने अपनी चोट को इग्नोर कर दिया और मलहम लगाकर वापस होटल चले गए। काफी देर बाद भी जब दर्द बंद नहीं हुआ तो उन्होंने वहां पर डॉक्टर से बात की। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पेन किलर दी।

Amitabh Bachchan

अगले दिन भी जब दर्द में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई, तो अमिताभ बच्चन फिजिशियन के पास गए और उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर सारे टेस्ट करवाए, लेकिन इन टेस्ट में भी किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई। तीसरे दिन जब डॉक्टर एक्स-रे को ठीक से चेक कर रहे थे, तो डायफ्राम के नीचे गैस दिखाई दी। इसे लेकर डॉक्टरों ने कहा कि यह उनकी टूटी हुई आंत से आ सकती है। अमिताभ बच्चन की हालत लगातार बिगड़ती गई, इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दी, क्योंकि इंजेक्शन बिग बी की बॉडी पर किसी भी तरह का कोई काम नहीं कर रहा था।

180 की स्पीड से चल रही थी अमिताभ की धड़कने

अमिताभ बच्चन का बुखार बढ़ता गया और वह बार-बार उल्टियां भी कर रहे थे। उनकी धड़कन 1 मिनट में 72 की जगह 180 की स्पीड से चल रही थी। ऐसे में हालत इतनी खराब हो गई कि वह कोमा में चले गए। इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के अगले दिन बिग बी को निमोनिया हो गया और हालत लगातार बिगड़ती गई। इसके बाद उन्हें मुंबई रेफर किया गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भी अमिताभ बच्चन का 8 घंटे तक ऑपरेशन चला।

Amitabh Bachchan

इस दौरान जया बच्चन हनुमान चालीसा लेकर हॉस्पिटल पहुंची थी और वह लगातार उनके ठीक होने और उनका ऑपरेशन सफल होने की कामना कर रही थी। वही अमिताभ की हालत की खबर पूरे देश में फैल गई थी उनके फैंस लगातार हाथ उठाकर उनके लिए दुआएं मांग रहे थे। फाइनली 8 घंटे बाद डॉक्टर की मेहनत रंग लाई और फैंस की दुआओं और भगवान की कृपा से अमिताभ बच्चन ठीक हुए और घर वापस लौटे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।