Shweta Bachchan Pregnancy Before Marriage: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम देश नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर है। यही वजह है कि लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने को हमेशा बेताब रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। ऐसे में खबरों के इस गलियारे से उनका परिवार भी अछूता नहीं रहा है। बात अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की करें तो बता दें कि अमिताभ अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अमिताभ ने अपनी बेटी की शादी सिर्फ 21 साल की उम्र में कर दी थी। हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह थी, वह वजह क्या थी…? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
21 साल की उम्र में हुई थी श्वेता की शादी
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन की शादी महज 21 साल की उम्र में हुई थी। इतनी कम उम्र में जब अमिताभ ने अपनी बेटी की शादी करने का फैसला किया, तो सिर्फ खबरों में ही हंगामा नहीं मचा बल्कि इसके साथ ही कई तरह की अफवाहें भी सामने आई। कई लोगों ने यह तक कहा कि श्वेता बच्चन की शादी जल्दबाजी में इसलिए की गई, क्योंकि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी।
क्या शादी से पहले प्रेगनेंट थी श्वेता बच्चन नंदा
इतना ही नहीं इन वायरल खबरों के दौरान यह भी कहा गया कि श्वेता नंदा को पहले से ही निखिल नंदा से प्यार था। दोनों के बीच काफी लंबे समय से अफेयर था। ऐसे में उनकी शादी से पहले प्रेगनेंसी के चलते ही जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को यह फैसला लेना पड़ा।
हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात को लेकर कभी बच्चन परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया और ना ही बच्चन परिवार ने इन अफवाहों पर कभी कोई प्रतिक्रिया दी।
कौन है अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है। निखिल नंदा राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे है। बता दे श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के दो बच्चे हैं, जिनका नाम नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा है। यह दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि उनकी डेब्यू को लेकर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के डैडी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।