‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर अमिताभ बच्चन का ऐसा डांस, देखते ही दंग हो जायेंगे आप, देखें VIDEO

Amitabh Bachchan Dance On Mera Dil Ye Pukare Aaja: मेरा दिल यह पुकारे आजा गाना इस समय टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। इस गाने पर हाल ही में एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल (Pakistani Girl Ayesha Video Viral) हुआ था, जिसके बाद से यह गाना टॉप ट्रेंंड में छा गया है। इस गाने पर अब तक कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारे भी डांस कर अपने रील वीडियो को साझा कर चुके हैं। वही अब मेरा दिल यह पुकारे आजा (Mera Dil Ye Pukare Aaja) गाने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का डांस वीडियो (Amitabh Bachchan Dance Video) भी सामने है, जिसे देख फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे।

अमिताभ का ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को उनके एक फैंन द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है। हालांकि बता दे कि अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सूर्यवंशम फिल्म की एक क्लिप है, जिसमें वह ठाकुर भानु प्रताप सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। वीडियो में इस तरह एडिट किया गया है कि उनमें पर मेरा दिल ये पुकारे गाने के साथ इस तरह इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का वीडियो

इस वीडियो को बेहद खूबसूरती से एडिट किया गया है। वीडियो को देख आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी। साथ ही आप भी एडिटर की तारीफ करने लगेंगे। अमिताभ बच्चन की इस वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन दिए हैं। इस दौरान एक ने कहा वीडियो देख कर मजा आ गया, तो वहीं एक ने कहा- छा गए सदी के महानायक… बता दे  कुछ ही घंटों में यह वीडियो 13,27,000 व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है।

1954 में लता मंगेशकर ने गाया था मेरा दिल ये पुकारे आया

बात मेरा दिल यह पुकारे आजा गाने की करे तो बता दे कि यह गाना साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म नागिन का है, जिसमें वैजयंती माला और प्रदीप कुमार अभिनय करते नजर आए थे। बता दे इस गाने को बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुर सम्राज्ञी की दिवंगत गायिका लता मंगेशकर ने गाया था। वही सालों बाद यह गाना पाकिस्तानी गर्ल आयशा के डांस के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

Kavita Tiwari