Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सीक्रेट और चर्चित लव स्टोरी मानी जाती है। अमिताभ और रेखा ने जब एक साथ फिल्मों में काम करना शुरू किया, तो दोनों की जोड़ी ने ऑनस्क्रीन काफी धमाल मचाने लगी। वहीं इसके बाद दोनों के ऑफस्क्रीन अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए। इस दौरान बड़ी बात यह थी कि अमिताभ बच्चन पहले से शादीशुदा थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन उनकी पत्नी थी। ऐसे में रेखा के साथ बढ़ती नजदीकियां जया बच्चन को खटकने लगी और यह बात घर में विवाद की वजह बनने लगी।
जया को नहीं पसंद थी अमिताभ-रेखा की नजदीकी
अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी अपने अफेयर्स को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई थी और यहीं बात घर में विवाद की वजह बनीं। ऐसे में दोनों की प्रेम कहानी का अंत कुछ इस तरह हुआ, जिसे आप फिल्मी स्क्रिप्ट भी कह सकते हैं। खास बात यह थी कि ये स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन के घर में ही लिखी गई थी। दोनों के अलग होने की कहानी अमिताभ बच्चन के घर में बकायदा एक मीटिंग के साथ लिखी गई।
रेखा को घर पर बुला कर जया ने की मीटिंग
अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी उस समय हर किसी की जुबान पर थी। हर कोई दबी जुबान में दोनों के रिश्ते को लेकर बात कर रहा था। शुरुआत में जया बच्चन ने इन खबरों को नजरअंदाज किया, लेकिन बात जब हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो वह शांत नहीं रहे और उन्होंने इस कदर एतराज जताया कि इसके लिए उन्होंने पहले रेखा को घर पर खाने के लिए बुलाया। खास बात यह थी कि जया ने रेखा को खाने पर तब बुलाया, जब अमिताभ घर पर नहीं थे वह शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए हुए थे।
रेखा ने भी जया का इनविटेशन स्वीकार किया और डिनर करने के लिए उनके घर पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डिनर के दौरान दोनों के बीच ढेर सारी बातें हुई। इस दौरान अमिताभ बच्चन के बारे में दोनों के बीच कोई जिक्र नहीं हुआ, लेकिन जब डिनर के बाद जया रेखा को बाहर छोड़ने गई तो उन्होंने रेखा से कुछ ऐसा कहा कि ये बात अमिताभ और रेखा के अलग होने की वजह बन गई।
जया ने उस मीटिंग में रेखा से क्या कहा
इस दौरान जब जया रेखा को छोड़ने बाहर आई, तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि इसकी वजह से रेखा और अमिताभ की राहे हमेशा के लिए अलग हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस शाम जया बच्चन ने रेखा से कहा था कि वह अमिताभ को कभी नहीं छोड़ेंगी…। ये बात सुनकर रेखा दंग हो गई थी और वह समझ भी गई थी कि उनका अमिताभ संग रिश्ता कभी भी मुकम्मल नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने अमिताभ के साथ अपनी राहें अलग कर ली।