Amitabh Bachchan And Jaya Bachan: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अक्सर अमिताभ बच्चन को सिर्फ मस्ती करते ही नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से का जिक्र करते भी देखा जाता है। ऐसे में हाल ही में केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा वाकया बताया, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने और जया बच्चन की शादी के राज से भी पर्दा उठा दिया।
50 साल से एक साथ है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे नामचीन जोड़ियों में से एक है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। अगले साल अमिताभ बच्चन और जया की शादी के सालगिरह की गोल्डन जुबली पूरी हो जाएगी। 50 साल तक एक साथ अपने जीवन के कई उतार-चढ़ाव को देखने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जिंदगी के कई किस्से ऐसे हैं, जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगते। केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने जया से शादी करने के एक ऐसे राज से पर्दा उठाया, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।
View this post on Instagram
हॉटसीट पर बैठी प्रियंका ने की बिग बी के साथ मस्ती
मंगलवार को टेलीकास्ट हुए कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठी प्रियंका महर्षि नाम की कंटेस्टेंट ने बिग बी के साथ जमकर मस्ती की। प्रियंका के बाल बेहद खूबसूरत और लंबे है। अमिताभ ने इस दौरान प्रियंका के बालों की तारीफ की और उन्हें अपने बाल दिखाने के लिए भी कहा। इसके बाद प्रियंका ने अपने बालों की खूबसूरती का राज बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने बालों की खास देखभाल करती है और अगर लोग ऐसा करें, तो उनके बाल भी ऐसे हो सकते हैं।
जया के लंबा बालों पर फिदा हो गए थे अमिताभ
प्रियंका ने इस दौरान यह भी बताया कि शो में आने से पहले उन्होंने थोड़ी बाल कटवा दिए थे, नहीं तो उनके बाल और भी लंबे होते। अमिताभ बच्चन लंबे बालों को पसंद करते हैं इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने अपनी और जया की प्रेम कहानी का किस्सा सुनाया। अमिताभ ने कहा कि हमें लंबे बाल बहुत पसंद है। जया से हमारे ब्याह करने की वजह में से ये भी एक थी, क्योंकि उनके केश काफी लंबे थे। अमिताभ बच्चन की यह बात सुनते ही वहां बैठे दर्शकों ने ताली बजाना शुरू कर दिया।
50 साल का अमिताभ-जया का सफर
बता दे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात साल 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद यह जोड़ी जंजीर, शोले, अभिमान जैसी कई फिल्मों में नजर आई और लोगों के दिलों में बैठ गई। 50 सालों की अपनी शादीशुदा जिंदगी के खुशहाल जीवन में अमिताभ बच्चन आज दो बच्चों के पिता और 3 बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी बन चुके हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024