शादी के 49 साल बाद अमिताभ बच्चन ने पत्नी को लेकर किया खुलासा, बताया क्यों किए जया से शादी

Amitabh Bachchan And Jaya Bachan: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अक्सर अमिताभ बच्चन को सिर्फ मस्ती करते ही नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से का जिक्र करते भी देखा जाता है। ऐसे में हाल ही में केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा वाकया बताया, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने और जया बच्चन की शादी के राज से भी पर्दा उठा दिया।

Amitabh Bachchan And Jaya Bachan

50 साल से एक साथ है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे नामचीन जोड़ियों में से एक है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। अगले साल अमिताभ बच्चन और जया की शादी के सालगिरह की गोल्डन जुबली पूरी हो जाएगी। 50 साल तक एक साथ अपने जीवन के कई उतार-चढ़ाव को देखने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जिंदगी के कई किस्से ऐसे हैं, जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगते। केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने जया से शादी करने के एक ऐसे राज से पर्दा उठाया, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।

हॉटसीट पर बैठी प्रियंका ने की बिग बी के साथ मस्ती

मंगलवार को टेलीकास्ट हुए कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठी प्रियंका महर्षि नाम की कंटेस्टेंट ने बिग बी के साथ जमकर मस्ती की। प्रियंका के बाल बेहद खूबसूरत और लंबे है। अमिताभ ने इस दौरान प्रियंका के बालों की तारीफ की और उन्हें अपने बाल दिखाने के लिए भी कहा। इसके बाद प्रियंका ने अपने बालों की खूबसूरती का राज बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने बालों की खास देखभाल करती है और अगर लोग ऐसा करें, तो उनके बाल भी ऐसे हो सकते हैं।

Amitabh Bachchan And Jaya Bachan

जया के लंबा बालों पर फिदा हो गए थे अमिताभ

प्रियंका ने इस दौरान यह भी बताया कि शो में आने से पहले उन्होंने थोड़ी बाल कटवा दिए थे, नहीं तो उनके बाल और भी लंबे होते। अमिताभ बच्चन लंबे बालों को पसंद करते हैं इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने अपनी और जया की प्रेम कहानी का किस्सा सुनाया। अमिताभ ने कहा कि हमें लंबे बाल बहुत पसंद है। जया से हमारे ब्याह करने की वजह में से ये भी एक थी, क्योंकि उनके केश काफी लंबे थे। अमिताभ बच्चन की यह बात सुनते ही वहां बैठे दर्शकों ने ताली बजाना शुरू कर दिया।

Amitabh Bachchan And Jaya Bachan

50 साल का अमिताभ-जया का सफर

बता दे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात साल 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद यह जोड़ी जंजीर, शोले, अभिमान जैसी कई फिल्मों में नजर आई और लोगों के दिलों में बैठ गई। 50 सालों की अपनी शादीशुदा जिंदगी के खुशहाल जीवन में अमिताभ बच्चन आज दो बच्चों के पिता और 3 बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी बन चुके हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।