अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट, बाएं पैर की नस कटने के बाद लगे इतने टांके, कैसे है बिग-बी?

Amitabh Bachchan Accident: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ बड़ा हादसा (Amitabh Bachchan Accident) हो गया है। दरअसल देर रात 1:00 बजे शूटिंग के दौरान गलती से उनके बाएं पैर की नस कट गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल (Amitabh Bachchan In Hospital) ले जाया गया। इस दौरान उनके पैर में टांके लगाए। फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है। फिलहाल अमिताभ बच्चन पैर की नस कटने के बाद आराम कर रहे हैं, क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

अमिताभ की सेहत को लेकर क्या बोले डॉक्टर

इस दौरान डॉक्टरों ने उनके पैर की हालत को देखते हुए उन्हें पूरी तरह से रेस्ट करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने उन्हें ट्रेडमिल पर वॉक करने के लिए भी मना किया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए साझा की है।

ब्लॉग के जरिये दी एक्सीडेंट की खबर

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि खून के बहाव को रोकने के लिए डॉक्टर्स ने उनके पैर में टांके लगा दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल पूरी तरह से ठीक है और घबराने की जरूरत नहीं है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि धातु के टुकड़े उनके पैर की नस कट गई है। लाल खून बेकाबू होकर बहने लगा और इसके बाद की टीम ने उनकी मदद की। फिलहाल वह ठीक है।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि केबीसी का एक एपिसोड शूट करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। उन्होंने लिखा- एक एपिसोड पर 4 घंटे में शूट होता है… कोई बात नहीं… यह थोड़ा इन ऑपरेटिव है, लेकिन काम को जारी रखने की इच्छा एक उम्मीद देती है और हम इसका सामना करते हैं।

whatsapp channel

google news

 

रेस्ट के साथ डॉक्टरों ने दी अमिताभ को सलाह

अमिताभ बच्चन ने उनकी सेहत को लेकर बताया कि अभी डॉक्टर ने पूरी तरह से रेस्ट करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अभी ट्रेडमिल पर नहीं चलना है। ट्रीटमेंट के दौरान भी डॉ ने खड़े नहीं होने दिया और ना ही हिलने-डुलने दिया। उन्होंने साफ तौर पर ट्रेडमिल पर चलने से मना किया है। साथ ही उन्होंने चोट लगे हुए हिस्से पर प्रेशर डालने के लिए भी मना किया है। उन्होंने कहा- जरूरत से ज्यादा संतुष्टि, सुख या दुख ला सकती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा कुछ नहीं रहता और कभी नहीं रहता।

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने इस ब्लॉक में भगवान से उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की कामना भी की है और साथ ही ठीक होने के बाद फिर से अपने काम पर जल्द से जल्द लौटने की इच्छा भी जताई है।

Share on