शादी की खबरों के बीच कटरीना कैफ का परिवार पहुंचा मुंबई, भाई-बहनों के साथ एक्ट्रेस दिखीं खुश

आने वाले 9 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसको लेकर सभी तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। वही खबर है कि 7 फेरे लेने से पहले कटरीना और विक्की कोर्ट मैरिज भी करेंगे। ऐसे में अब कटरीना का पूरा परिवार मुंबई पहुंच चुका है। इस बात की गवाह है ये लेटेस्ट तस्वीर जिसमें कैटरीना अपने भाई और करीबियों के साथ नजर आ रही हैं।

कटरीना का परिवार पहुंचा मुंबई :-

Katrina kaif

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जहां कटरीना कुछ लड़कियों और एक लड़के साथ फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं। वही कैट और विक्की के कोर्ट मैरिज की खबरों के बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कैटरीना पार्टी एन्जॉय करती दिख रही हैं।

Viral bhayani's post

whatsapp channel

google news

 

आपको बतादें कि फ़ोटो में नजर आने वाला ये लड़का कटरीना कैफ का भाई हैं और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘कैटरीना कैफ के भाई को आज तब देखा गया, जब हम एक्ट्रेस के घर के बाहर दिन और रात कैपिंग कर रहे थे। ऐसा तब तक चलेगा, जब तक उनकी शादी नहीं हो जाती। एक्ट्रेस की अपने घर से विक्की कौशल के घर तक की जर्नी।’

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर :-

Katrina kaif's mother

दरअसल विरल भयानी द्वारा शेयर की गई तस्वीर तीन फोटोज की कोलाज है जिसके लीड फोटो में कैटरीना अपने करीबियों के साथ दिखाई दे रही हैं। जबकि दूसरी और तीसरी फोटो में एक्ट्रेस के भाई कार से आते-जाते दिख रहे हैं। मालूम हो कि इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है और इस पर 1 घंटे के भीतर 32 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं।

3 दिनों तक चलेंगी शादी की रश्में :-

Katrina kaif and vickey kaushal

एक लीडिंग मीडिया हाउस के रिपोर्ट के अनुसार कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने कोर्ट मैरिज के बाद वीकेंड पर दोस्तों और करीबियों के साथ राजस्थान रवाना होंगे जहां उनकी  सारी मैरिज सेरेमनी सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा के एक शाही महल में होगी।

Vickey kaushal and katrina kaif

वही बात करें कपल के ऑउटफिट की तो दोनों अपनी शादी में सब्यसाची के डिज़ाइन किये गए कपड़ों को पहनेंगे। खबरों के मुताबिक, कपल की शादी से जुड़े तमाम फंक्शन 7 से 10 दिसंबर तक चलेंगे जिसमे कुल 120 मेहमान ही जुड़ेंगे और शादी के दौरान सभी मेहमानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

Share on