Nirahua And Amrapali Dubey : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी हमेशा ही इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है। जहां एक ओर इस जोड़ी को लोग फिल्मों में देखना खासतौर पर पसंद करते हैं, तो वहीं दोनों के लव-अफेयर के चर्चे भी हर दिन खबरों के गलियारों में छाए नजर आते हैं। हालांकि आम्रपाली और निरहुआ दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को कभी मीडिया के कैमरों के सामने कुबूल करता नजर नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों खुलेआम अक्सर अपने प्यार का इजहार करते दिखाई देते हैं। इस कड़ी में हाल ही में आम्रपाली ने निरहुआ संग अपने दूल्हा-दुल्हन के गेटअप वाली कई तस्वीरों को साझा करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया है।
आम्रपाली को आई निरहुआ संग पुराने दिनों की याद
बता दे आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म पर लोगों ने जमकर प्यार बसाया था। यह पहली फिल्म थी जब निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आई थी। आम्रपाली वैसे तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है, लेकिन निरहुआ के साथ हमेशा ही उनका रिश्ता काफी अलग रहा है।
जबसे आम्रपाली ने निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है, तब से अब तक उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में निरहुआ के साथ ही की है। वहीं निरहुआ के साथ उनकी सक्सेस स्टोरी भी हमेशा टॉप पर रही है। इतना ही नहीं दोनों के लव-अफेयर के साथ-साथ कई बार तो यह खबरें भी सामने आई कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि निरहुआ न सिर्फ पहले से शादीशुदा है बल्कि उनके बच्चे भी हैं।
9 साल पुरानी निरहुआ संग ऑनस्करीन शादी की तस्वीर को किया साझा
वही हाल ही में आम्रपाली ने निरहुआ के साथ अपनी दुल्हन अवतार की कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें दोनों गले में जयमाला डाले हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने इस पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- आज से 9 साल पहले आज ही के दिन 6 जून 2014 को मेरी पहली फिल्म #NirahuaHindustani आपके साथ आई थी।
इस पोस्ट में आम्रपाली दुबे ने आगे लिखा- प्रभु की कृपा… तब से लेकर आज तक आप लोगों ने मुझे कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं दिया। आप सभी का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करती हूं। 9 साल के बेमिसाल सफर के लिए आप सभी को प्रणाम अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखिएगा।
बात आम्रपाली दुबे के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि उन्होंने निरहुआ संग अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक बात उनकी हर फिल्म के बाद तूल पकड़ती नजर आती है, जब भी फिल्म का वरमाला से जुड़ा कोई सीन सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो दोनों की शादी के चर्चे तूल पकड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं दोनों को लोग शादी की बधाइयां भी देना शुरू हो जाते हैं। हालांकि आम्रपाली निरहुआ को हमेशा सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताती है।
आखिर कब शादी करेंगी आम्रपाली दुबे
वहीं जब उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है, तो अक्सर एक ही बात दोहराते हैं कि अब तक उन्हें कोई एहसान नहीं मिला, जिससे वह शादी करने का मन बनाये इसलिए उन्हें अभी फिलहाल अपने मिस्टर परफेक्ट का इंतजार है।