एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया था, जब साल 2019 में उनकी फिल्म अदाई (Aadai) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन देकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के एक सीन (Amala Paul Bold Scene In Aadai) के लिए अमला में कैमरे के सामने अपने कपड़े तक उतार दिए थे। हालांकि यह सीन शूट करना उनके लिए भी इतना आसान नहीं था, क्योंकि जिस समय यह सीन शूट किया गया इस दौरान वहां पर काफी लोग मौजूद थे।

सीन शूट करने के दौरान नर्वस थी अमला
अमला ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था। एक मीडिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अमला ने बताया कि इस सीन को शूट करने से पहले वह बहुत नर्वस थी। उन्होंने कहा जब मैं सेट पर पहुंची तो मैं बहुत तनाव महसूस कर रही थी। मैं बेचैन हो रही थी यह जानने के लिए कि सेट पर क्या हो रहा है? कौन-कौन वहां मौजूद होगा? वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था है कि नहीं? यह सभी बातें मुझे परेशान कर रही थी।
अमला ने बताया कि जिस वक्त सीन शूट किया गया इस दौरान सेट पर 15 लोग मौजूद थे। अगर मुझे क्रु-मेंबर्स पर भरोसा नहीं होता, तो मैं यह सीन नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने उन्हें कॉस्टयूम का सहारा लेने का ऑप्शन दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि आप चिंता मत करिए मैं यह सीन कर लूंगी।
कभी छोड़ना चाहती थी इंडस्ट्री
अदाई में अपने बोल्ड अंदाज के जलवे दिखाने वाली अमला इससे पहले इंडस्ट्री को अलविदा कहने का मन बना चुकी थी। दरअसल उन्होंने इस बारे में खुलासा भी किया था। उस दौरान उन्होंने कहा- मैंने अपने मैनेजर से कहा कि मैं इंडस्ट्रीज छोड़ना चाहती हूं, क्योंकि फिल्म मेकर्स से जो मुझे सिनॉप्सिस मिल रहे हैं, सब झूठ जैसे लगते हैं। हां यह फिल्में महिला केंद्रित है, लेकिन कांसेप्ट बहुत सिंपल है। जैसे रेप विक्टिम, बदला लेना या फिर एक पत्नी जो अपने पति को सपोर्ट करती है और त्याग करने वाली मां… मुझे इस तरह के झूठ का हिस्सा नहीं बनना था। इसलिए मैं इंडस्ट्रीज छोड़ना चाहती थी।
इस वेब सीरीज के अलावा अमला हाल ही में वेब सीरीज रंजिश ही सही में नजर आई थी। बता दे यह वेब सीरीज 70 के दशक की एक लव स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी 3 लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। हालांकि 70 के दशक की प्रेम कहानी पर आधारित इस वेब सीरीज को लोगों से खासा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है।