खेल के साथ-साथ कमाई मे भी नंबर वन है पीवी सिंधु, एक दिन की कमाती हैं 1.5 करोड़

टोक्यो ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतने के बाद भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू को लगातार बधाइयां मिल रही है। इसी के साथ पीवी सिंधू लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है।

पीवी सिंधु

वैसे ओलंपिक्स में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक पीवी सिंधू कमाई के मामले में भी नंबर वन हैं और महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं।

पीवी सिंधु

बतादें कि सिंधु पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं जो फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार थी। यही नही साल 2019 में पीवी सिंधू कमाई के मामले में 13वें पायदान पर थी। वही फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार सिंधु ने विज्ञापनों और टूर्नामेंट में प्राइज मनी जीतकर लगभग 39 करोड़ रुपये कमाए थे। उस दौरान सिंधु एक विज्ञापन के लिए करीब 1 से 1.50 करोड़ रुपये लेती थी।

पीवी सिंधु

वही साल 2019 में पीवी सिंधू की सलाना कमाई कुल 40 करोड़ रुपये थी जो कि साल 2020 में बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गई थी। यही नही पीवी सिंधु के पास कुल 72 करोड़ रुपयों की सम्पत्ति भी है।

पीवी सिंधु

आपको जानकर हैरानी होगी कि विज्ञापन के जरिये कमाई करने के मामले में पीवी सिंधू भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से ही पीछे हैं। बतादें कि सिंधु की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड्स एंडोर्समेंट के जरिये होती है और इस वक़्त उनके पास बैंक ऑफ बड़ोदा, जेबीएल, पैनासोनिक जैसे कई ब्रांड्स हैं। इन सारी चीजों को मद्दे नजर रखते हुए फोर्ब्स ने पीवी सिंधू को भारत की मोस्ट मार्केटेबल महिला खिलाड़ी बताया है।

Manish Kumar

Leave a Comment