Pushpa 2 The Rule Dialogue Video Leak: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर फैंस के बीच क्रेज बढ़ता जा रहा है। पुष्पा: द रूल की सक्सेस के बाद जब मेकर्स ने पुष्पा 2: द रूल का ऐलान किया, तो फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते नजर आए। वहीं जब अल्लू अर्जुन का फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया, उसने फैंस की बेताबी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया। फिलहाल पुष्पा 2: द रूल का एक डायलॉग लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस डायलॉग को लीक फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने ही किया है।
अल्लू अर्जुन से लीक हुआ Pushpa 2 The Rule का डायलॉग
दरअसल हाल ही में अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी के इवेंट में शामिल हुए थे। इस फिल्म में आनंद देवरकोंडा, वैष्णवी चेतन और विराज अश्विन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बता दे बेबी फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं इस फिल्म को लेकर जब एक कार्यक्रम में अल्लू अर्जुन शामिल हुए तो वह फैंस की बातों में बह गए और उन्होंने अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल का एक डायलॉग बोल दिया, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है
Icon StAAr #AlluArjun LEAKS #Pushpa 2 dialogue on the stage.
— Salazar (@BaByGrooTzy) July 20, 2023
| #Pushpa2 | #PushpaTheRule |pic.twitter.com/QoQ6xKgW2g
बता दे Pushpa 2 The Rule अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है। वही जब वह अपनी फिल्म बेबी के इवेंट में शामिल हुए तो उनसे उनकी अपकमिंग फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखलाने के लिए कहा गया। तभी अल्लू अर्जुन ने कहा- वैसे तो वह यहां पर पुष्पा फिल्म की बात करने नहीं आए, लेकिन वह भी खुद को रोक नहीं पा रहे, इसलिए एक बात जरूर वह पुष्पा 2 से जुड़ी जरूर कहेंगे।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Allu Arjun Fees: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिये ली है इतनी बड़ी फीस, रचा डाला नया रिकॉर्ड
बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रुल का डायलॉग बोलते हुए कहा- ‘ईदंथा जारिगेदी ओकाते रूल मीडा जारुगुतानादादी, पुष्पा गाडी रूल’। बता दे इसका हिंदी मतलब यह है कि यहां सब पर एक ही रूल चलता है और वो है पुष्पा का रूल…!
फैंस पर चढ़ा पुष्पा 2 का बुखार
अल्लू अर्जुन ने जैसे ही यह डायलॉग बोला, इवेंट में मौजूद फैंस में जोश भर गया और सभी ने हुटिंग करना शुरू कर दिया। वहीं इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अभी से लोगों पर पुष्पा 2: द रूल का बुखार चढ़ना शुरू हो गया है। बात इस फिल्म की कास्ट की करें तो बता दें कि सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2: द रूल में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी अल्लू अर्जुन के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।