जैसे जैसी बॉलीवुड में एक्टर्स को कामयाबी मिलती है वैसे-वैसे स्टार्स की शोहरत और कमाई भी बढ़ती है। हर बड़ा स्टार एक फिल्म में काम करने के लिए फिल्म मेकर्स से मोटी रकम लेता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90s में कौन सा स्टार कितनी फीस लेता था।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान

भले अब उनकी फिल्मे बड़े परदे पर कुछ ख़ास असर नहीं दिखा पा रहीं हो, पर 90 के दशक में शाहरुख का अलग ही चार्म था। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख उस वक्त एक फिल्म के 35 लाख रुपये चार्ज करते थे। फिल्मे न चलने के बावजूद भी शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

ये तो हम सभी जानते हैं कि सलमान आज हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं, लेकिन आज से 20 साल पहले भी भाईजान की फीस कम नहीं थी, 90 के दशक में सलमान एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपये लेते थे।
मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट आमिर खान

खबरों की माने तो 90 के दशक में सुपरस्टार आमिर खान एक फिल्म के लिए 50 से 55 लाख रुपये लेते थे। आमिर फिलहाल अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बिजी हैं। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।
खिलाड़ी अक्षय कुमार

आज के वक्त में अक्षय कुमार हिट मशीन माने जाते हैं। अक्षय की करीबन हर फिल्म आज के वक्त में 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है। 90 के दशक में एक फिल्म करने के लिए लगभग 60 लाख रुपये लेते थे।
सुपरस्टार अजय देवगन

खिलाड़ी कुमार के बाद इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम शामिल होता है। अजय ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने खुद को साबित कर दिया था। वहीं 90 के दशक में अजय 65 लाख रुपये की फीस लेते थे।
सुपरहिट सनी देओल

90 के दशक में एक्टर्स की बात हो रही हो और सनी देओल का नाम शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दमदार डायलॉग देने वाले सनी देओल उस जमाने में सबसे महंगे एक्टर थे। 90 के दशक में सनी एक फिल्म के लिए 90 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस लेते थे।
सुपरहिट सुनील शेट्टी

90 के दशक के सुपरहिट अभिनेता सुनील शेट्टी आज भी फिटनेस में सभी को टक्कर देते हैं। रिपोर्ट की मुताबिक सुनील शेट्टी उस वक्त एक फिल्म के लिए 20 लाख रुपये फीस लेते थे।