रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt) इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी को करीबन एक महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक दोनों के वेडिंग सेलिब्रेशन (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Wedding) की चर्चा टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि इस कपल ने बेहद सादे अंदाज में शादी की सभी रस्मों को निभाया। शादी में परिवार के अलावा कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। वही इस शादी को इस सिंपल तरीके से मनाने के कारणों का खुलासा खुद रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने किया और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों यह शादी धूमधाम से नहीं मनाई गई।
रणबीर-आलिया की शादी पर खुलासा
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सिंपल शादी को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि- हमें सर्कस नहीं चाहिए था। हम किसी को नहीं बताना चाहते थे। मीम्स बनते हैं और भी बहुत सारी चीजें होती है… जिससे दिमाग खराब हो जाता है। इसलिए हमने यह सब चुपचाप किया। हमने शॉपिंग तक नहीं की। कुछ लोगों को काम के लिए रखा था, क्योंकि अगर हम बाहर जाते तो सबको पता चल जाता कि शादी हो रही है।
नीतू कपूर ने आगे बताया कि- रणबीर आलिया की शादी के बारे में सब लोगों को इस वक्त पता ही चल गया, जब सब्यसाची के आउटफिट आए। शादी में 40 मेहमान ही शामिल हुए थे और वेडिंग रिसेप्शन में भी 40 दोस्तों को बुलाया गया था। शादी की रस्मों से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक सब कुछ अच्छा रहा। शादी का सबसे बेस्ट पार्ट बरात थी। हम पांचवें फ्लोर से सातवें फ्लोर गए। हमने पैसेज में जमकर भांगड़ा किया। मैं चाहती थी कि बरात में घोड़ी हो, लेकिन फिर लगा कि अगर घोड़ी आएगी तो फोटोग्राफर भी आ जाएंगे, इसलिए हमने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया।
नीतू कपूर ने अपने इंटरव्यू में रणबीर और आलिया की वेडिंग प्लान का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आलिया और रणबीर चाहते थे कि उनकी वेडिंग साउथ अफ्रीका में डेस्टिनेशन वेडिंग हो, लेकिन शादी कहां हुई घर पर… दोनों 2 साल से प्लान बना रहे थे कि हम यहां जाएंगे। हम तस्वीरें देख रहे थे… हम बिल्कुल पागल हो गए थे, लेकिन सब कुछ बहुत अच्छा रहा।