आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी (Alia Bhatt Pregnancy) की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शादी के 2 महीने बाद ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने मां बनने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए साझा की, यह बात टॉक ऑफ़ द टाउन बन गई। हर कोई आज आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को लेकर अपने-अपने नजरिए से राय रखता नजर आ रहा है। वहीं दादी बनने जा रही नीतू कपूर के लिए भी ये खुशखबरी उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी है। नीतू कपूर (Neetu Kapoor On Alia Bhatt Pregnancy) इस खुशखबरी से फूली नहीं समा रही है। वही नानी बनने जा रही सोनी राजदान (Soni Rajdan Reaction On Alia Bhatt Pregnancy) भी इस खबर से बहुत खुश हैं।
आलिया की प्रेगनेंसी पर नीतू कपूर का रियेक्शन
कपूर और भट्ट परिवार में आई इस खुशखबरी को लेकर फराह खान ने दादी बनने जा रही नीतू कपूर के लिए कुछ ऐसी बात कही, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर डांस दीवाने जूनियर्स का एक प्रोमो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतू कपूर जहां बतौर जज नजर आ रही है, तो शो में फराह खान स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची है।
View this post on Instagram
वीडियो में फराह खान ने आलिया के आने वाले बच्चे और ऋषि कपूर के कनेक्शन को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनने के बाद हर कोई चौक गया है। इस वायरल वीडियो में जब करण कुंद्रा नीतू कपूर को आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को लेकर बधाई देते हैं, तो इसके जवाब में नीतू कपूर कहती हैं कि- थैंक्यू… इससे बेहतर न्यूज़ मेरे लिए नहीं हो सकती…
इसके बाद तुरंत फराह खान कहती हैं कि- मुझे लग रहा है कि चिंटू जी(ऋषि कपूर) आने वाले हैं। फराह खान की बातें सुनकर नीतू कपूर खुश हो जाती है और इसके जवाब हां कहती है। सोशल मीडिया पर नीतू कपूर और फराह खान के बीच की इस बातचीत का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।